हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा पुलिस ने जिले के डमताल इलाके में एक प्राकृतिक नाले के पास से एक जिंदा ग्रेनेड बरामद किया. जिंदा ग्रेनेड बरामद होने के बाद पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है.कांगड़ा जिले का डमताल इलाका पंजाब के पठानकोट जिले से लगा हुआ है और भारत-पाक सीमा के पास है। क्षेत्र के कुछ गांव नशे की तस्करी के लिए बदनाम हैं। यह भी पढ़ें:कुलगाम मुठभेड़ में एक जवान और एक नागरिक घायल, आतंकियों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन जारी
ट्वीट देखें : HP | We received info of grenade lying near highway in Damtal, Kangra dist. We barricaded area while highway is functioning normally. Two yrs ago we found a grenade too. It might have been buried by extremists years ago & is now coming with debris due to rain: Ramesh Chand, SHO pic.twitter.com/IMsnLH9JFT— ANI (@ANI) August 5, 2022
कांगड़ा एसपी विमुक्त रंजन ने बताया कि जिस इलाके से ग्रेनेड मिला है वह पंजाब बॉर्डर से लगा हुआ है। 'फिलहाल कुछ नहीं कहा जा सकता कि ग्रेनेड उस जगह कैसे पहुंचा, पूरे इलाके की घेराबंदी कर दिया गया है और आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। सेना के अधिकारियों को भी सूचित कर दिया गया है और उनकी टीम सुबह ग्रेनेड को डिफ्यूज करने आएगी।