CM एकनाथ शिंदे डोंबिवली ब्लास्ट के घायलों से मिलने पहुंचे अस्पताल: Live Breaking News Headlines & Updates, May 23, 2024

केरल के कई हिस्सों में भारी बारिश जारी है. इसके साथ ही भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने आज राज्य के पांच जिलों के लिए ‘रेड अलर्ट’ जारी किया और अत्यधिक भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया है.

23 May, 22:50 (IST)

डोंबिवली, ठाणे: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे डोंबिवली बॉयलर ब्लास्ट के घायलों से मिलने एम्स अस्पताल पहुंचे.

23 May, 18:48 (IST)

ठाणे, महाराष्ट्र: डोंबिवली MIDC क्षेत्र में फैक्ट्री में बॉयलर विस्फोट के बाद आग लगी, 7 लोगों की मृत्यु हुई है. अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है.

23 May, 16:28 (IST)

कांग्रेस के पूर्व विधायक हरमिंदर सिंह जस्सी आज भाजपा में शामिल हो गए. जस्सी तलवंडी साबो से विधायक रह चुके हैं. जस्सी सिरसा के डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम के नजदीकी संबंधी हैं.

23 May, 15:25 (IST)

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मनोज तिवारी के समर्थन में दिल्ली में चुनाव प्रचार किया. उन्होंने कहा कि दिल्ली में भाजपा की सातों सीट आएगी और मनोज तिवारी रिकॉर्ड वोट से जीतेंगे. ये लड़ाई देशभक्त मनोज तिवारी बनाम भारत तेरे टुकड़े होंगे कहने वाले कन्हैया कुमार की है. दिल्ली देशभक्तों के साथ खड़ी है.

23 May, 14:20 (IST)

उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार मनोज तिवारी ने अपने निर्वाचन क्षेत्र में आज एक रोड शो किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि अब विपक्ष की बोलती अभी से बंद हो गई है. वो लोग तरह-तरह के इमोशनल कार्ड खेलेंगे, लेकिन सबसे बड़ा इमोशन है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए होना चाहिए.

23 May, 13:36 (IST)

समाजवादी पार्टी के सांसद डा. एसटी हसन ने आरक्षण को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि आरक्षण सामाजिक-आर्थिक स्थिति के आधार पर होना चाहिए. भाजपा इसे खत्म करने की कोशिश कर रही है. भाजपा खुले तौर पर मुसलमानों के खिलाफ है, इसलिए उम्मीद है INDIA ब्लॉक की सरकार बनते ही मुसलमानों को भी आरक्षण मिलेगा.

23 May, 12:03 (IST)

आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद स्वाती मालीवाल मामले में दिल्ली के सीएम केजरीवाल के माता-पिता से दिल्ली पुलिस आज पूछताछ करने वाले थी. लेकिन खबर है कि आज पूछताछ नहीं करने वाली है.

23 May, 12:03 (IST)

आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद स्वाती मालीवाल मामले में दिल्ली के सीएम केजरीवाल के माता-पिता से दिल्ली पुलिस आज पूछताछ करने वाले थी. लेकिन खबर है कि आज पूछताछ नहीं करने वाली है.

23 May, 11:32 (IST)

लोकसभा चुनाव क लेकर प्रियंका गांधी वाड्रा हरियाणा के दौरे पर हैं. गुरुवार को सिरसा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार कुमारी शैलजा के समर्थन में रोड शो किया. जिस रोड शो में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए.

23 May, 10:21 (IST)

केरल में भारी बारिश के बाद एर्नाकुलम के कुछ इलाकों में पानी भरा गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़कों पर भरे पानी के बीच गाड़ियां आ जा रही है.

Read more


Live Breaking News Headlines & Updates, May 23, 2024: केरल के कई हिस्सों में भारी बारिश जारी है. इसके साथ ही भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने आज राज्य के पांच जिलों के लिए ‘रेड अलर्ट’ जारी किया और अत्यधिक भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया है. मौसम एजेंसी के अनुसार, पत्तनमथिट्टा, अलाप्पुझा, कोट्टायम, एर्नाकुलम और इडुक्की में ‘रेड अलर्ट’ जारी किया गया है.

हालांकि अलाप्पुझा, कोट्टायम और एर्नाकुलम के लिए पहले ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया गया था लेकिन बाद में आईएमडी ने चेतावनी को ‘रेड अलर्ट’ में बदल दिया. इसके साथ ही इन जिलों के अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है.

 राहुल गांधी की  आज नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में रैली:

लोकसभा चुनाव को लेकर राहुल गांधी की आज नॉर्थ ईस्ट दिल्ली  में रैली है. जिस रैली में बड़ी संख्या अमे भीड़ जमा होने वाली है. दिल्ली में 6ठे चरण में 25 मई को वोट डाले जाने वाले हैं.

मालीवाल मामले में आज दिली पुलिस सीएम केजरीवाल के माता-पिता से करेगी पूछताछ:

सांसद स्वाति मालीवाल मामले में दिल्ली पुलिस सीएम केजरीवाल के माता-पिता से आज पूछताछ करेगी. सीएम ने इसको लेकर कहा है कि दिल्ली पुलिस मेरे बूढ़े और बीमार माता-पिता से पूछताछ करने आएगी. इस मामले में आम आदमी पार्टी नेता संजय सिंह ने दिल्ली पुलिस और केंद्र सरकार पर निशाना साधा है.


संबंधित खबरें

KAR vs QG PSL 2025 Live Streaming: पाकिस्तान सुपर लीग में आज कराची किंग्स बनाम क्वेटा ग्लैडिएटर्स होगा रोमांचक मुकाबला, जानिए कब, कहां और कैसे देखें भारत में लाइव प्रसारण

UP Board 12th Result 2025: यूपी बोर्ड के नतीजे घोषित, हाईस्कूल में 90.11 प्रतिशत, इंटरमीडिएट में 81.15 फीसदी छात्र उत्तीर्ण

MS Dhoni Milestone: आज इतिहास रचने उतरेंगे एमएस धोनी! विराट कोहली, रोहित शर्मा के इस खास एलीट लिस्ट में होंगे शामिल; ये खास कारनामा करने वाले बनेंगें चौथें भारतीय

Today’s Google Search Googly: कौन हैं पहला भारतीय क्रिकेटर जो हर इंटरनेशनल फॉर्मेट में जड़ा शतक? जानें गूगल सर्च का आज का 'गूगली' का जवाब!

\