17 May, 16:42 (IST)

चुनाव आयोग ने 15 मई को हल्दिया में आयोजित एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ की गई टिप्पणी के लिए भाजपा उम्मीदवार अभिजीत गंगोपाध्याय को कारण बताओ नोटिस जारी किया. आयोग ने 20 मई तक जवाब मांगा है.

17 May, 15:23 (IST)

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने यूपी के अमेठी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैंने राजनीति में जो भी सीखा है, वह अमेठी की जनता ने मुझे सिखाया है. उस समय यहां सड़कें नहीं थी, कोई विकास नहीं था. मैंने अपने आंखों से अमेठी और अपने पिता का रिश्ता देखा है. वही मेरी भी राजनीति है. आप यह मत समझिए कि मैं रायबरेली से चुनाव लड़ रहा हूं, मैं अमेठी का था, हूं और रहूंगा.

17 May, 13:26 (IST)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी के फतेहपुर में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करते हुए कहा, "कांग्रेस ने इज्जत बचाने के लिए अब 'मिशन 50' रखा है. कुछ भी करके कांग्रेस को कम से कम 50 सीटें मिल जाएं. इसके लिए अब वे इधर उधर हाथ पैर मार रहे हैं. जिस INDI गठबंधन का टायर पहले दिन से पंचर हो, वो कितनी आगे जाएगी. एक न एक दिन उसका भट्ठा बैठना ही था और वो बैठ गया.

 

17 May, 12:14 (IST)

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के अमृतसर में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं जेल के जिस सेल में था, वहां 2 CCTV कैमरे लगे हुए थे. 13 अफसरों के पास मेरे CCTV की फीड जाती थी. 24 घंटे मुझे मॉनिटर कर रहे थे. CCTV की एक फीड PMO में भी जाती थी. इन्होंने मुझे पूरी तरह से तोड़ने की कोशिश की.

17 May, 11:12 (IST)

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य सचिवालय में चार धाम यात्रा की व्यवस्थाओं के संबंध में अधिकारियों के साथ एक बैठक की.

17 May, 10:50 (IST)

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी और सपा प्रमुख अखिलेश यादव की आज रायबरेली में होने वाली जनसभा पर  कहा, "राहुल गांधी के लिए प्रचार करने के लिए कोई भी आ जाए, लेकिन राहुल गांधी भारी अंतर से हार रहे हैं. वहां कमल खिलेगा.

17 May, 10:07 (IST)

शिरोमणि अकाली दल के पूर्व नेता रविकरण सिंह काहलों कल पंजाब भाजपा अध्यक्ष सुनील जाखड़ की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हुए.

17 May, 09:40 (IST)

AAP की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल मारपीट मामले में भाजपा महिला मोर्चा कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर 'चूड़ियां' दिखाकर विरोध प्रदर्शन किया.

Live Breaking News Headlines & Updates, May 17, 2024: आपका स्वागत है हमारी हिंदी लाइव ब्लॉग में, जहां हम आप तक देश-दुनिया की ताजा खबरें पहुंचाएंगे. राजनीति से लेकर अपराध, मनोरंजन, वायरल और खेल जगत तक, हर क्षेत्र की महत्वपूर्ण खबरें यहीं मिलेंगी. तो पल पल की अपडेट के लिए हमारे साथ जुड़े रहिए...

आज यूपी और मुंबई में चुनावी रैली करेंगे पीएम मोदी

पीएम मोदी आज उत्तर प्रदेश में तीन रैलियां करेंगे. इसके बाद वह महाराष्ट्र में भी एक जनसभा को संबोधित करेंगे. बीजेपी के ऑफिशियल एक्स हैंडल पर बताया गया है कि पीएम मोदी की पहली जनसभा सुबह 11.15 बजे यूपी के बाराबंकी में, दूसरी दोपहर एक बजे के करीब फतेहपुर में, और तीसरी रैली हमीरपुर में दोपहर 3 बजे प्रस्तावित है. इसके बाद वह शाम करीब 6.45 बजे मुंबई साउथ-सेंट्रल में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे.

अमित शाह आज रायबरेली और रांची में करेंगे रैली

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज यूपी के रायबरेली और झारखंड के रांची में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. वह राजधानी रांची के चुटिया में एक रोड शो करेंगे और बीजेपी प्रत्याशी संजय सेठ के पक्ष में मतदान करने की अपील करेंगे.

आज रायबरेली में सोनिया, राहुल, प्रियंका व अखिलेश की संयुक्त रैली

आज रायबरेली और अमेठी में इंडिया गठबंधन की एक विशाल रैली होगी. इसमें यूपीए की चेयरपर्सन सोनिया गांधी, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और सपा प्रमुख अखिलेश यादव जनसभा को संबोधित करेंगे.