जेपी नड्डा की फॉर्च्यूनर वाराणसी से बरामद, 18 मार्च को दिल्ली से हुई थी चोरी: Live Breaking News Headlines & Updates, April 7, 2024

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव को लेकर रविवार यानी आज बिहार के नवादा और पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में रैली करेंगे, साथ ही जबलपुर में एक रोड शो भी करेंगे.

07 Apr, 10:22 (IST)

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की फॉर्च्यूनर दिल्ली से 18 मार्च चोरी हो गई थी. जिस कार  को वाराणसी से बरामद किया गया है. पुलिस ने साथ में दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है.

07 Apr, 10:06 (IST)

पश्चिम बंगाल के हुगली शहर के कई हिस्सों में तेज़ बारिश हो रही है. जिससे मौसम का मिजाज बदल गया है.

07 Apr, 10:02 (IST)

यूपी के डिप्टी ब्रजेश पाठक ने लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ा दावा किया है. डिप्टी पाठक ने कहा कि बीजेपी प्रदेश की सभी 80 सीटें जीत रही है.

07 Apr, 08:37 (IST)

अफगानिस्तान में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक़ भूकंप के झटके लोगों ने सुबह 02.26 बजे महसूस किए गए.

07 Apr, 08:24 (IST)

पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में आज पीएम मोदी की रैली है. प्रधानमंत्री के रैली को लेकर तैयारियां जोरो में चल रही है.


Live Breaking News Headlines & Updates, April 7, 2024:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव को लेकर रविवार यानी आज  बिहार के नवादा और पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में रैली करेंगे, साथ ही जबलपुर में एक रोड शो भी करेंगे. प्रधानमंत्री नवादा में दोपहर को रैली को संबोधित करेंगे, जबकि जलपाईगुड़ी में दोपहर 3:15 बजे कार्यक्रम तय है. जबलपुर से बीजेपी प्रत्याशी आशीष दुबे के लिए पीएम मोदी का रोड शो शाम करीब 6:15 बजे होगा.

वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रविवार सुबह 11:45 बजे और दोपहर 2:00 बजे राजस्थान के बीकानेर और झुंझुनू में सार्वजनिक सभा करेंगे. पीएम मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा रविवार को दोपहर करीब 2:45 बजे तमिलनाडु के विरुधुनगर में एक रैली को संबोधित करेंगे. वहां से वह शाम 5:30 बजे रोड शो करने के लिए तिरुचिरापल्ली जाएंगे.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को राजस्थान में भाजपा उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे. वे भरतपुर, दौसा और सीकर जिलों में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभाओं को संबोधित करेंगे.

वहीं विपक्ष के नेता में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव रविवार को गाजीपुर जिले के मोहम्मदाबाद शहर के यूसुफपुर इलाके में मुख्तार अंसारी के पैतृक घर का दौरा करेंगे. वह अंसारी के परिजनों से मुलाकात करेंगे और अपनी संवेदना व्यक्त करेंगे. अंसारी की 28 मार्च को बांदा के एक अस्पताल में मौत हो गई थी.

आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में रविवार को एक दिन का 'सामूहिक उपवास' रखेंगे

 

 

Share Now

\