लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे होंगे अगले थल सेनाध्यक्ष, 30 अप्रैल को संभालेंगे पदभार

लेफ्टिनेंट जनरल पांडे को उनकी उत्कृष्ट सेवा के लिए परम विशिष्ट सेवा मेडल, अति विशिष्ट सेवा मेडल और विशिष्ट सेवा मेडल से सम्मानित किया गया है. लेफ्टिनेंट जनरल पांडे राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के पूर्व छात्र हैं और उन्होंने केम्बरली (ब्रिटेन) के स्टाफ कॉलेज, महू के आर्मी वार कॉलेज और नई दिल्ली में राष्ट्रीय रक्षा कॉलेज से अपनी पढ़ाई पूरी की है.

लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे (Photo Credits: Wikimedia Commons)

नई दिल्ली: सेना (Army) के उप प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल मनोज सी पांडे (Manoj C Pnadey) को सोमवार को अगले सेनाध्यक्ष (Chief of the Army Staff) के तौर पर नियुक्त किया. इस पद पर उनकी नियुक्ति 30 अप्रैल, 2022 से प्रभावी होगी. छह मई, 1962 को जन्मे लेफ्टिनेंट जनरल मनोज सी. पांडे को 24 दिसंबर, 1982 को भारतीय सेना की कोर ऑफ इंजीनियर्स (The Bombay Sappers) में कमीशन दिया गया था. 39 वर्षों से अधिक समय की अपनी लंबी और विशिष्ट सेवा अवधि के दौरान पांडे ने विभिन्न कमानों, अधिकारी पदों और प्रशिक्षण संबंधी नियुक्तियों पर काम किया है.

लेफ्टिनेंट जनरल पांडे ने अपनी कमान की नियुक्तियों के दौरान पश्चिमी युद्ध क्षेत्र में एक इंजीनियर ब्रिगेड की कमान संभाली है, उन्होंने हमलावार फौजी दस्ते के साथ काम किया है और इसके अलावा जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर एक पैदल ब्रिगेड के साथ उनकी सेवाएं भी शामिल हैं. यह भी पढ़े: लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे होंगे अगले थल सेनाध्यक्ष, 30 अप्रैल को संभालेंगे पदभार

पांडे की अन्य महत्वपूर्ण कमांड नियुक्तियों की बात करें तो उन्होंने पश्चिमी लद्दाख के ऊंचाई वाले क्षेत्र में एक माउंटेन डिवीजन तथा एलएसी के साथ और पूर्वी कमान के काउंटर इंसर्जेंसी ऑपरेशन क्षेत्र में एक कोर की कमान संभाली है.

लेफ्टिनेंट जनरल के रैंक पर पांडे अंडमान और निकोबार कमान के कमांडर-इन-चीफ और कोलकाता में पूर्वी कमान के जीओसी-इन-सी के पद पर सेवारत रहे हैं और ये उनकी सेना के उप प्रमुख के रूप में कार्यरत होने से पहले की महत्वपूर्ण नियुक्तियां हैं.

लेफ्टिनेंट जनरल पांडे को उनकी उत्कृष्ट सेवा के लिए परम विशिष्ट सेवा मेडल, अति विशिष्ट सेवा मेडल और विशिष्ट सेवा मेडल से सम्मानित किया गया है. लेफ्टिनेंट जनरल पांडे राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के पूर्व छात्र हैं और उन्होंने केम्बरली (ब्रिटेन) के स्टाफ कॉलेज, महू के आर्मी वार कॉलेज और नई दिल्ली में राष्ट्रीय रक्षा कॉलेज से अपनी पढ़ाई पूरी की है.

Share Now

\