'अपनी सेनाओं पर है हमें गर्व', CDS जनरल बिपिन रावत का आखिरी वीडियो कर देगा भावुक- यहां देखें
जनरल रावत के निधन के बाद उनका यह वीडियो देश को उनकी याद दिला रहा है. यकीन करना मुश्किल है कि जनरल रावत का यह आखिरी वीडियो है.
देश के वीर योद्धा पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत (Late CDS General Bipin Rawat) हमारे बीच नहीं है. 8 दिसंबर को तमिलनाडु के कुन्नूर में हेलिकॉप्टर हादसे (IAF Helicopter crash) में जनरल रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत सहित 13 सैन्य कर्मियों की आकस्मिक मृत्यु हो गई. यह हादसा देश को झकझोर देने वाला था. अपने निधन से पहले CDS जनरल रावत ने एक वीडियो मैसेज रिकॉर्ड किया था, जिसमें उन्होंने 1971 की जंग में जीत की बधाई दी थी. साथ ही इस युद्ध में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि भी दी थी.
जनरल रावत के निधन के बाद उनका यह वीडियो देश को उनकी याद दिला रहा है. यकीन करना मुश्किल है कि जनरल रावत का यह आखिरी वीडियो है. Salute to CDS Bipin Rawat: नहीं रहे देश के महानायक और पहले CDS बिपिन रावत! जानें इस महान सेनानी की प्रेरक गाथा!
यहां देखें वीडियो
इस वीडियो में जनरल रावत कर रहे हैं, "स्वर्णिम विजय पर्व के अवसर पर मैं भारतीय सेना के सभी बहादुर जवानों को हार्दिक बधाई देता हूं. भारतीय सेना की 1971 की लड़ाई में जीत की 50वीं वर्षगांठ को हम विजयपर्व के तौर पर मना रहे हैं. मैं इस पावन पर्व पर सशस्त्र सेना के वीर जवानों को याद करते हुए उनके बलिदान को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. 12 से 14 दिसंबर तक इंडिया गेट पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. यह बड़े सौभाग्य की बात है कि विजय पर्व अमर जवान ज्योति की लौ की छांव में आयोजित किया जा रहा है, जो कि, हमारे वीर शहीदों की याद में स्थापित की गई थी. हम सभी देश वासियों को इस विजय पर्व के जश्न में सम्मिलित होने के लिए आमंत्रित करते हैं.
वीडियो के अंत में CDS जनरल रावत ने कहा, "अपनी सेनाओं पर है हमें गर्व, आओ मिलकर मनाएं विजय पर्व. जय हिंद.
दिल्ली के इंडिया गेट पर आज से शुरू हो रहे स्वर्णिम विजय पर्व के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, 'ये आयोजन बहुत ही दिव्य और भव्य रूप में करने का निर्णय हुआ था, मगर देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और 11 अन्य बहादुरों के निधन के बाद इसे सादगी के साथ मनाने का निर्णय लिया गया है. आज के अवसर पर मैं उन सभी को स्मरण करते हुए अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं.'
रक्षा मंत्री ने हेलिकॉप्टर हादसे में एकमात्र जीवित बचे ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह की हालत के बारे में भी बताया. उन्होंने कहा, 'एयरफोर्स के ऑफिस ग्रुप कमांडर वरुण सिंह का इलाज चल रहा है. मैं लगातार संपर्क में हूं और उनके पिताजी से हमारा लगातार संपर्क बना हुआ है. हम सभी प्रार्थना करते हैं कि वो जल्द ही ठीक होकर आएं और अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें.' रक्षा मंत्री ने कहा, "मैं आज भारतीय सेना के उन सभी सैनिकों के बलिदान को नमन करता हूं जिनकी वजह से 1971 के युद्ध में भारत ने विजय हासिल की थी."