Landslide in Chamoli District: चमोली में भारी बारिश के बाद आए भूस्खलन से कई दुकानें क्षतिग्रस्त, पेड़ और बिजली के खंभे भी गिरे

उत्तराखंड के चमोली जिले में बीते सोमवार रात को भारी बारिश के बाद आए भूस्खलन से कई दुकानें क्षतिग्रस्त हो गईं. इसके अलावा जिले में कई पेड़ और बिजली के खंभे भी गिर गए. बता दें कि मौसम विभाग के अनुसार राजधानी देहरादून समेत उत्तराखंड के कई इलाकों में मंगलवार यानि आज भी बादल छाये रहने और बारिश होने का अनुमान है.

चमोली में भारी बारिश के बाद आए भूस्खलन से कई दुकानें क्षतिग्रस्त (Photo Credits: ANI)

देहरादून: उत्तराखंड (Uttarakhand) के चमोली जिले (Chamoli District) में बीते सोमवार रात को भारी बारिश (Heavy Rain) के बाद आए भूस्खलन (Landslide) से कई दुकानें क्षतिग्रस्त हो गईं. इसके अलावा जिले में कई पेड़ और बिजली के खंभे भी गिर गए. बता दें कि मौसम विभाग के अनुसार राजधानी देहरादून समेत उत्तराखंड के कई इलाकों में मंगलवार यानि आज भी बादल छाये रहने और बारिश होने का अनुमान है. मौसम केंद्र के अनुसार, पिथौरागढ़, बागेश्वर, नैनीताल, चंपावत, पौड़ी, हरिद्वार, टिहरी, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी जिलों में ज्यादातर स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.

बता दें कि इससे पहले हाल ही में उत्तराखंड (Uttarakhand) के मदकोट गांव (Madkot village) में देर रात बादल फटने (Cloudburst) से कई घर जमींदोज हो गए और तीन लोगों की मौत हो गई थी. वहीं मदकोट के बगल वाले गांव में से भी आठ लोग लापता हो गये थे.

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड के चमोली में बादल फटने से 6 लोगों की मौत, CM त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जताया दुख

बता दें कि उत्तराखंड में हो रही मानसूनी बारिश से नदियां अपने चरम पर चल रही हैं. बारिश का कहर इस कदर है कि मुनस्यारी में तेज बहाव के साथ एक पुल पानी में समा गया. इस दौरान मुनस्यारी से चीन तक जानें वाली मेलम सड़क को भी काफी नुकसान पहुंचा था.

वहीं इससे पहले पिथौरागढ़ जिले में भी बादल फटने से लोगों में अफरा-तफरी का माहौल मच गया था. इस हादसे में बंगापानी तहसील के छोरीबगड़ स्थित तहसील मुख्यालय में पांच मकान पानी के साथ बह गए थे. इस भीषण हादसे में कई जानवर भी बह गए. गोरी नदी का जलस्तर चेतावनी लेबल के उपर चल रहा है.

Share Now

\