यूपी: एसडीएम ने होमगार्ड की राइफल से गोली मारकर की आत्महत्या, पुलिस मामले की जांच में जुटी
त्तर प्रदेश के जिला ललितापुर में बतौर एसडीएम तैनात हेमेंद्र कुमार ने होमगार्ड की रायफल से खुद को गोलीमार कर आत्महत्या कर ली है. घटना के बाद हेमेंद्र कुमार को आनन- फानन में पास के सरकारी अस्पताल में लाया गया
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के जिला ललितपुर में बतौर एसडीएम तैनात हेमेंद्र कुमार ने होमगार्ड की रायफल से खुद को गोलीमार कर आत्महत्या कर ली है. घटना के बाद हेमेंद्र कुमार को आनन- फानन में पास के सरकारी अस्पताल में ले जाया गया. लेकिन अस्पताल पहुंचने के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. फिलहाल अभी तक आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है, कि उन्होंने ऐसा कदम क्यों उठाया.
वहीं इस घटना के बारे में पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि गोली मारने के तुरंत बाद ही एसडीएम हेमेंद्र कुमार की घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी. लेकिन उन्होंने सुसाईड क्यों किया फिलहाल वजहों का पता अभी तक नहीं चल पाया है. पुलिस इस घटना के बाद आत्महत्या का मामला दर्ज करके मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.यह भी पढ़े: 1 अक्टूबर से लागू होंगे TRAI के नए नियम, कॉल ड्रॉप हुई तो मोबाइल ऑपरेटर कपंनियों पर लगेगा जुर्माना
बता दें कि सुसाईड करने वाले एसडीएम हेमेंद्र कुमार उत्तराखंड के रहने वाले है. करीब 3 महीने पहले ही इनकी पोस्टिंग उत्तर प्रदेश के जिला ललितपुर में हुई थी. दोपहर को उन्होंने होमगार्ड के रायफल देखने के बहाने मांगा. जिसके बाद अचानक से खुद को गोली मार ली. मृतक एसडीएम हेमेंद्र कुमार के पत्नी और दो बच्चें है, जो मुराबाद में रहते है.