Lakhimpur Kheri Violence: लखीमपुर खेरी हिंसा मामले में पुलिस के समक्ष पेश हुए आशीष मिश्रा, पूछताछ जारी
आशीष मिश्रा (Photo Credits : Twitter)

लखीमपुर खीरी, 9 अक्टूबर : दूसरी समन जारी होने के बाद, केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी के पुत्र आशीष मिश्रा और लखीमपुर खीरी में किसानों को रौंदने के आरोप में शनिवार को अपने बयान को रिकॉर्ड करने के लिए पुलिस के सामने पेश हुए. फिलहाल सीबीआई उनसे पूछताछ कर रही है. उनके बहुत से समर्थक लखीमपुर खीरी में अपराध शाखा कार्यालय तक पहुंच गए हैं, जहां आशीष मिश्रा का पूछताछ चल रही है.

पुलिस द्वारा भेजे गए दूसरी नोटिस ने शुक्रवार को ऐसा करने में असफल होने के बाद शनिवार को आने के लिए आशीष मिश्रा से पहले पेश होने के लिए कहा था. यह भी पढ़ें : Lakhimpur Kheri violence: पुलिस ने आशीष मिश्रा को दूसरा नोटिस जारी किया

इस बार, नोटिस ने आशीष मिश्रा को भी चेतावनी दी कि यदि वह पेश होने में विफल रहते हैं, तो उनके खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू की जाएगी. राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि मिश्रा शनिवार को पुलिस के सामने उपस्थित होने के बाद दूसरा नोटिस जारी किया गया था.