'Lady Don' Zoya Khan Arrest! दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़ी 'लेडी डॉन', गैंगस्टर हाशिम बाबा की तीसरी पत्नी जोया खान 1 करोड़ के ड्रग्स के साथ गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस ने गैंगस्टर हाशिम बाबा की पत्नी जोया खान को 1 करोड़ रुपये की हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया. वह ड्रग्स सिंडिकेट का हिस्सा थी और अपने पति के गैंग को बाहर से नियंत्रित कर रही थी. पुलिस को संदेह है कि वह नादिर शाह हत्याकांड में भी शामिल थी.
दिल्ली पुलिस ने 'लेडी डॉन' के नाम से कुख्यात जोया खान (Zoya Khan) को गिरफ्तार कर लिया है. वह अपने गैंगस्टर पति हाशिम बाबा (Hashim Baba) के अवैध धंधों को संभाल रही थी और गैंग से जुड़े सभी बड़े फैसले खुद लेती थी. पुलिस ने उसे 1 करोड़ रुपये की हेरोइन के साथ धर दबोचा.
गैंगस्टर हाशिम बाबा की तीसरी पत्नी जोया गिरफ्तार
स्पेशल पुलिस टीम ने जोया खान को उत्तर-पूर्वी दिल्ली के वेलकम इलाके के पास से गिरफ्तार किया. उसके पास से 270 ग्राम हेरोइन बरामद हुई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 1 करोड़ रुपये बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार, जोया ने 2017 में हाशिम बाबा से शादी की थी, जो वर्तमान में तिहाड़ जेल में बंद है.
ड्रग्स सिंडिकेट से जुड़ाव
जोया खान सिर्फ अपने पति के गैंग से ही नहीं, बल्कि बड़े ड्रग्स सिंडिकेट का भी हिस्सा थी. पुलिस को लंबे समय से उसकी तलाश थी, लेकिन पर्याप्त सबूत ना होने के कारण उसे गिरफ्तार करना मुश्किल हो रहा था. आखिरकार, स्पेशल सेल के एसीपी संजय दत्त और इंस्पेक्टर संदीप डबास ने उसे रंगे हाथों पकड़ने में सफलता हासिल की.
मुजफ्फरनगर से लाई गई थी हेरोइन
जांच में सामने आया है कि जोया खान ने मुजफ्फरनगर से हेरोइन मंगवाई थी और इसे दिल्ली के विभिन्न इलाकों में सप्लाई करने की योजना बना रही थी. पुलिस को संदेह है कि वह नादिर शाह हत्याकांड में भी शामिल थी और उसने हत्यारों को शरण दी थी. फिलहाल, इस संबंध में सबूत जुटाए जा रहे हैं.
हसीना पारकर की तरह था जोया का नेटवर्क
जोया खान की तुलना अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर से की जा रही है, जो पर्दे के पीछे रहकर अपने भाई के अवैध कारोबार को संभालती थी. इसी तरह, जोया भी जेल के बाहर से हाशिम बाबा के गैंग की गतिविधियों को नियंत्रित कर रही थी और जबरन वसूली जैसे अपराधों में उसकी मदद कर रही थी.
दिल्ली में गैंगवार का गढ़
उत्तर-पूर्वी दिल्ली लंबे समय से गैंगवार का केंद्र रहा है. यहां छेनू गैंग, हाशिम बाबा गैंग और नासिर पहलवान जैसे गैंग ड्रग्स की तस्करी और जबरन वसूली में सक्रिय हैं. पुलिस अब इस मामले में अन्य आरोपियों की भी तलाश कर रही है ताकि इस अवैध नेटवर्क को पूरी तरह से खत्म किया जा सके.