Ladki Bahin Yojana: लाड़की बहिन योजना के लाभार्थियों को कब मिलेगी दिसंबर 2024 की किस्त? चेक करें पूरी डिटेल्स

महाराष्ट्र राज्य सरकार द्वारा कार्यान्वित माझी लाड़की बहिन योजना ने अपने परिवर्तनकारी प्रभाव के लिए हाल के राज्य विधानसभा चुनावों के दौरान महत्वपूर्ण ध्यान आकर्षित किया. इसके बाद अब इस योजना के लाभार्थियों को दिसंबर 2024 के किश्त का इंतजार है.

लाड़की बहिन योजना (Photo Credits: File Image)

Ladki Bahin Yojana: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की तर्ज पर महाराष्ट्र सरकार ने माझी लाड़की बहिन योजना की शुरुआत की थी, जिसका राज्य के विधानसभा चुनाव में व्यापक प्रभाव देखने को मिला. महाराष्ट्र राज्य सरकार (Maharashtra State Government) द्वारा कार्यान्वित माझी लाड़की बहिन योजना (Ladki Bahin Yojana) ने अपने परिवर्तनकारी प्रभाव के लिए हाल के राज्य विधानसभा चुनावों के दौरान महत्वपूर्ण ध्यान आकर्षित किया. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति की भारी जीत के बाद उसी सरकार की फिर से सत्ता में वापसी हुई है. इसके बाद अब इस योजना के लाभार्थियों को दिसंबर 2024 के किश्त का इंतजार है.

श्रीवर्धन निर्वाचन क्षेत्र रायगढ़ से विधान सभा सदस्य और महिला एवं बाल विकास मंत्री जीओएम अदिति एस तटकरे ने एक्स पर पिछले महीने कहा था कि जुलाई 2024 में शुरू की गई लाड़की बहिन योजना, 18 से 65 वर्ष की आयु की उन महिलाओं को 1,500 रुपए मासिक सहायता राशि प्रदान करती है, जो वित्तीय कठिनाइयों का सामना कर रही हैं. विशेष रूप से, सरकार ने अक्टूबर और नवंबर की किश्तों को अक्टूबर महीने के दौरान ही वितरित कर दिया था. यह भी पढ़ें: Ladki Bahin Yojana: लाडकी बहिन योजना को लेकर RTI से बड़ा खुलासा, महाराष्ट्र सरकार ने पब्लिसिटी के लिए खर्च कर डाले 200 करोड़ रुपये

बता दें कि माझी लाड़की बहिन योजना का कार्यान्वयन जुलाई 2024 से शुरू हुआ था. इस योजना के तहत, महाराष्ट्र में पात्र बहनों को प्रति माह 1,500 रुपए सीधे उनके आधार से जुड़े बैंक खातों में जमा किए गए हैं. सरकार जुलाई, अगस्त और सितंबर 2024 के लाभ पहले ही पात्र बहनों के खातों में 4 और 6 अक्टूबर 2024 के बीच जमा कर दिए गए हैं प्रदेश की 2 करोड़ 34 लाख पात्र बहनों को नवंबर माह का लाभ दिया जा चुका है.

बताया जा रहा है कि सभी पात्र बहनों को दिसंबर माह का लाभ दिसंबर माह में दिया जाएगा और इसके साथ ही लोगों से अपील की गई है कि महाराष्ट्र की माताएं-बहनें इस योजना के बारे में किसी भी गलत जानकारी का शिकार न बनें.

Share Now

\