चीन विवाद पर बीएसपी प्रमुख मायावती ने कहा- सरकार और विपक्ष एकजुटता के साथ करे काम

बहुजन समाज पार्टी (BSP) की अध्यक्ष मायावती ने कहा कि चीन मामले में सरकार और विपक्ष एकजुटता के साथ काम करें.मायावती ने ट्वीट कर कहा, "अभी हाल ही में 15 जून को लद्दाख में नी सेना के साथ हुए संघर्ष में कर्नल सहित 20 सैनिकों की मौत से पूरा देश काफी दुखी, चिन्तित व आक्रोशित है.

मायावती (Photo Credits: PTI)

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (BSP) की अध्यक्ष मायावती (BSP Chief Mayawati) ने कहा कि चीन मामले में सरकार और विपक्ष एकजुटता के साथ काम करें.मायावती ने ट्वीट कर कहा, "अभी हाल ही में 15 जून को लद्दाख में नी सेना के साथ हुए संघर्ष में कर्नल सहित 20 सैनिकों की मौत से पूरा देश काफी दुखी, चिन्तित व आक्रोशित है. इसके निदान हेतु सरकार व विपक्ष दोनों को पूरी परिपक्वकता व एकजुटता के साथ काम करना है जो देश-दुनिया को दिखे व प्रभावी सिद्घ हो. बता दें कि भारत-चीन के बीच 15-16 जून को गलवान घाटी में हुई झड़प में भारत के 20 जवानों की जान चली गई थी.

उन्होंने कहा, "ऐसे कठिन व चुनौती भरे समय में भारत सरकार की अगली कार्रवाई के सम्बंध में लोगों व विशषज्ञों की राय अलग-अलग हो सकती है, लेकिन मूल रूप से यह सरकार पर छोड़ देना बेहतर है कि वह देशहित व सीमा की रक्षा हर हाल में करे, जो कि हर सरकार का दायित्व भी है. यह भी पढ़े: भारत-चीन विवाद पर डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा बयान, कहा- पीएम मोदी अच्छे मूड में नहीं

पक्ष और विपक्ष एक साथ आये:मायावती

बता दें कि भारत-चीन के बीच 15-16 जून को गलवान घाटी में हुई झड़प में भारत के 20 जवानों की जान चली गई थी. जिसके बाद से ही पूरा देश गुस्से में हैं. हर कोई चाहता है कि भारत सरकार चीन के खिलाफ कार्रवाई करे. ताकि आगे वह भारत के खिलाफ इस तरह की नापाक हरकत करने से पहले एक बार जरूर सोचें.

Share Now

\