मध्यप्रदेश: पन्ना में मजदूरों के समूह को एक साथ मिले 3 हीरे, कीमत 20 लाख रुपये के करीब
मध्यप्रदेश की हीरे की नगरी पन्ना में गुरुवार को मजदूरों के समूह को एक साथ तीन हीरे मिले. इनका वजन 7़ 54 कैरेट है. इनकी अनुमानित कीमत 20 लाख रुपये के करीब आंकी गई है. ये हीरे डायमंड कार्यालय में जमा करा दिए गए हैं. ज्ञात हो कि पिछले दिनों भी एक मजदूर आनंदी लाल कुशवाहा को 10 कैरेट का हीरा मिला था.
पन्ना, 7 अगस्त: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) की हीरे की नगरी पन्ना में गुरुवार को मजदूरों के समूह को एक साथ तीन हीरे मिले. इनका वजन 7़ 54 कैरेट है. इनकी अनुमानित कीमत 20 लाख रुपये के करीब आंकी गई है. ये हीरे डायमंड (Diamond) कार्यालय में जमा करा दिए गए हैं. जानकारी के अनुसार, जरुआपुरा में छह मजदूरों ने मिलकर एक हिस्से का पट्टा लिया था. ये सभी मिलकर खुदाई करते थे.
मजदूर सबल सरदार को एक साथ तीन हीरे मिले. इन तीनों हीरों का वजन अलग-अलग है. इन हीरों को डायमंड कार्यालय में जमा कराया गया है. बताया गया है कि ये तीनों हीरे जेम क्वालिटी के हैं.
यह भी पढ़ें: दर्दनाक: मध्यप्रदेश में बेटे ने अपनी मां का गला रेतकर उतारा मौत के घाट, घटना के दौरान बनाया वीडियो
इनकी अनुमानित कीमत 20 लाख है. इन हीरों की नीलामी होगी और रायल्टी की कटौती के बाद शेष रकम मजदूरों को दी जाएगी. ज्ञात हो कि पिछले दिनों भी एक मजदूर आनंदी लाल कुशवाहा को 10 कैरेट का हीरा मिला था.