kutch Earthquake: गुजरात के कच्छ में भूकंप से हिली धरती, कोई हताहत नहीं

गुजरात के कच्छ क्षेत्र में गुरुवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए. जिससे लोग घबराकर घरों से निकलकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंच गए. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.1 मापी गई.

(Photo Credit : ANI)

कच्छ (गुजरात), 1 फरवरी : गुजरात के कच्छ क्षेत्र में गुरुवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए. जिससे लोग घबराकर घरों से निकलकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंच गए. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.1 मापी गई.

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, भूकंप सुबह 8:06 बजे आया. जिसका केंद्र अक्षांशीय और देशांतरीय रूप से क्रमशः 24.27 और 70.21 दर्ज किया गया. भूकंप की गहराई 15 किलोमीटर दर्ज की गई. भूकंप से किसी नुकसान या जानमाल के नुकसान की तत्काल कोई रिपोर्ट नहीं मिली है. कच्छ क्षेत्र की भूकंप संवेदनशीलता की जिम्मेदारी इसकी टेक्टोनिक प्लेट सीमाओं के पास की भौगोलिक स्थिति को दिया जाता है, जिससे बार-बार भूकंपीय गतिविधियां होती रहती हैं. यह भी पढ़ें : हिंद-प्रशांत आर्थिक रूपरेखा के तहत लचीली आपूर्ति श्रृंखला के लिए 24 फरवरी से लागू होगा करार

यह क्षेत्र भारतीय और यूरेशियन प्लेट के बीच की सीमा के करीब स्थित है, जिससे यह भूकंप के प्रति संवेदनशील है. 2001 की दुखद घटना ने क्षेत्र की भूकंपीय उथल-पुथल के प्रति संवेदनशीलता की स्पष्ट याद दिलाई, जिससे बुनियादी ढांचे के लचीलेपन और आपदा तैयारी उपायों में सुधार हुआ.

बता दें कि 28 जनवरी को कच्छ में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.0 मापी गई है. इसका केंद्र कच्छ जिले के भचाऊ के पास स्थित था. हालांकि, इसमें किसी के हताहत होने या क्षति की सूचना नहीं मिली थी.

Share Now

संबंधित खबरें

GG vs RCB, WPL 2026 9th Match Prediction: नवी मुंबई में आज गुजरात जायंट्स महिला बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट का सातवां मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

GG vs RCB, WPL 2026 9th Match Pitch Report And Weather Update: नवी मुंबई में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बल्लेबाजों की आएगी आंधी या गुजरात जायंट्स के गेंदबाज मचाएंगे तांडव? मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

GG vs RCB, WPL 2026 9th Match Preview: आज गुजरात जायंट्स महिला बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के बीच आज खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

GG vs RCB, WPL 2026 9th Match Live Streaming: गुजरात जायंट्स महिला बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के बीच आज खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

\