![Kushinagar Shocker: कुशीनगर में घर की चारपाई पर सो रही 16 वर्षीय लड़की की बदमाशों ने चाकू से गला रेतकर की हत्या, बचाने की कोशिश में पिता भी घायल; VIDEO Kushinagar Shocker: कुशीनगर में घर की चारपाई पर सो रही 16 वर्षीय लड़की की बदमाशों ने चाकू से गला रेतकर की हत्या, बचाने की कोशिश में पिता भी घायल; VIDEO](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2024/07/CRIME-1-380x214.jpg)
Kushinagar Shocker: उत्तर प्रदेश के जिला कुशीनगर से एक 16 वर्षीय लड़की की हत्या का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार रत के अंधेरे में दो बदमाश जयनारायण सिंह नामक शख्स के घर में घुसे और और चारपाई पर सो रही 16 वर्षीय उनकी बेटी प्रिया की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी. बेटी की चीख पुकार सुनकर जब पिता जयनारायण सिंह बचाने पहुंचे तो बदमाशों ने उनके ऊपर भी हमला कर दिया. जिससे वे भी घायल हुए है. उनके हाथ में चोटे आई है.
लड़की की हत्या के बाद का वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्ची एक खाट पर पड़ी हुई है. और इधर उधर खून बिखरे हुए है. यह भी पढ़े: UP Shocker: पीलीभीत में स्कूल जा रही कक्षा 5 की छात्रा को युवकों ने जबरन जहर पिलाया, अस्पताल में भर्ती
देखें वीडियो:
यूपी के जिला कुशीनगर में घर में चारपाई पर सो रही 16 वर्षीय प्रिया की चाकू से गला काटकर हत्या। पिता जयनारायण सिंह के हाथ भी चोटिल हुए हैं।
पिता के अनुसार– रात में 2 बदमाश घर में घुसे। बेटी का कत्ल किया। मुझे भी चाकू मारे और भाग गए।
बाकी परिजन छठ पूजा में रिश्तेदारी में गए थे। pic.twitter.com/44jfXTxget
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) November 9, 2024
मामले की जांच में जुटी पुलिस:
हालांकि ये बदमाश किस मकसद से बच्ची की हत्या किए. अब तक इसके बारे में खुलासा नहीं हो गया है. लेकिन कुशीनगर पुलिस मामले में हत्या का केस दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई है.