Kurla BEST Bus Accident: कुर्ला बस हादसे में अब तक 7 की मौत, सीएम फडणवीस ने घटना पर जताया दुख, परिजनों को 5 लाख रुपये मुआवजा का ऐलान

कुर्ला, 10 दिसंबर : कुर्ला में सोमवार रात हुए भीषण सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत हो चुकी है और 49 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों को पांच लाख रुपए मुआवजा देने का ऐलान किया है. मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया. पोस्ट में उन्होंने कुर्ला में बेस्ट बस दुर्घटना में कुछ लोगों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है.

मुख्यमंत्री ने कहा, " हम उनके परिवारों के दुख में शामिल हैं. मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं. इस घटना में मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी. इस घटना में घायल लोगों का इलाज का खर्च मुंबई नगर निगम और बेस्ट की ओर से वहन किया जाएगा." यह भी पढ़ें : Mumbai BEST Bus Accident: कुर्ला एक्सीडेंट मामले में बेस्ट का ड्राइवर गिरफ्तार, हादसे वाले दिन पहली बार चला रहा था बस!

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर खेद व्यक्त किया. उन्होंने लिखा, "यह बहुत दुखद घटना है. तेज रफ्तार बेस्ट बस ने कई लोगों को कुचल दिया और इस दुर्घटना में कुछ लोगों की मौत हो गई. मैं मरने वालों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. उनके परिवारों के प्रति संवेदनाएं. इस हादसे में कई लोग घायल हो गए हैं और उनका नजदीकी अस्पतालों में इलाज चल रहा है. मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि सभी के स्वास्थ्य में जल्द सुधार हो. घटना की गहनता से जांच कराई जाएगी, दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी."

इस पूरे मामले में पुलिस द्वारा बस ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर अरेस्ट कर लिया गया है. पुलिस के अनुसार, इस घटना में चार पुलिसवाले भी घायल हुए हैं. फिलहाल सभी की हालत स्थिर बताई जा रही है. पुलिस के अनुसार, सोमवार को रात 9.50 पर यह घटना हुई थी. मंगलवार को पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी और फॉरेंसिक टीम ने घटना स्थल का दौरा किया.