कुंभ 2019: मेले को लेकर रेलवे ने की तैयारी, मुंबई, पुणे और नागपुर से चलाई जाएंगी 20 स्पेशल ट्रेनें

यह ट्रेनें लोकमान्य तिलक टर्मिनस (मुंबई)- गोरखपुर/झुंसी, पुणे-झुंसी, नागपुर-इलाहाबाद के बीच चलाई जाएंगी

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: File Photo)

कुंभ (Kumbh) में आने वाले श्रद्धालुओं को लेकर रेलवे (Railway) ने विशेष तैयारी की है. इसी कड़ी में कुंभ मेले में श्रद्धालुओं के जाने के लिए मध्य रेलवे (Central Railway) ने मुंबई (Mumbai), पुणे (Pune) और नागपुर (Nagpur) से 20 स्पेशल ट्रेनें (Special Trains) चलाने का निर्णय लिया है. यह ट्रेनें लोकमान्य तिलक टर्मिनस (मुंबई)- गोरखपुर/झुंसी, पुणे-झुंसी, नागपुर-इलाहाबाद के बीच चलाई जाएंगी. हम आपको इन ट्रेनों की जानकारी दे रहे हैं-

1. लोकमान्य तिलक टर्मिनस-झुंसी वीकली स्पेशल

ट्रेन नंबर 01087 वीकली स्पेशल 16 जनवरी से 30 जनवरी के बीच हर बुधवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से खुलेगी और अगले दिन झुंसी पहुंचेगी. ट्रेन नंबर 01088 वीकली स्पेशल 17 जनवरी से 31 जनवरी के बीच हर गुरुवार को झुंसी से खुलेगी और अगले दिन लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी.

2. लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर वीकली स्पेशल

ट्रेन नंबर 01115 वीकली स्पेशल 12 जनवरी से 26 जनवरी के बीच हर शनिवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से खुलेगी और अगले दिन गोरखपुर पहुंचेगी. ट्रेन नंबर 01116 वीकली स्पेशल 13 जनवरी से 27 जनवरी के बीच हर रविवार को गोरखपुर से खुलेगी और तीसरे दिन लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी.

3. पुणे-झुंसी स्पेशल

ट्रेन नंबर 01455 स्पेशल 4 मार्च को पुणे से खुलेगी और झुंसी तीसरे दिन पहुंचेगी. ट्रेन नंबर 01456 स्पेशल झुंसी से 6 मार्च को खुलेगी और अगले दिन पुणे पहुंचेगी. यह भी पढ़ें- आधार में नाम और पता बदलवाना हुआ महंगा, जानिए अब कितना शुल्क देना होगा

4. नागपुर-इलाहाबाद स्पेशल

ट्रेन नंबर 01209 स्पेशल 21 जनवरी, 11 फरवरी और 4 मार्च को नागपुर से खुलेगी और अगले दिन इलाहाबाद पहुंचेगी. ट्रेन नंबर 01210 स्पेशल इलाहाबाद से 22 जनवरी, 12 फरवरी और 5 मार्च को खुलेगी और नागपुर अगले दिन पहुंचेगी.

 

Share Now

\