कुलगाम मुठभेड़: सुरक्षा बल के जवानों ने लिया बदला, 3 आतंकी ढेर

शनिवार को सलीम शाह नामक पुलिस जवान का अपहरण करने के बाद हत्या कर दी थी. वारदात के बाद आतंकी वहा से भाग ना सके सुरक्षा बल के जवानों ने पूरे इलाके को घेर लिया था. जिनके बीच शनिवार से ही मुठभेड़ जारी थी

सुरक्षा बल जवान (Photo Credit: IANS)

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले  में छिपे तीन आतंकियों को सुरक्षा बल के जवानों ने मुठभेड़ में मार गिराया है. मारे गए ये वही आतंकी है जिन्होनें शनिवार को सलीम शाह नामक पुलिस जवान का अपहरण करने के बाद हत्या कर दी थी. वारदात के बाद आतंकी वहां से भाग ना सके सुरक्षा बल के जवानों ने पूरे इलाके को घेर लिया था. जिनके बीच शनिवार से जारी मुठभेड़ के एक दिन बाद सुरक्षा बल के जवानों ने बदले की कार्रवाई करते हुए तीनों आतंकियों को मार गिराया हैं.

इस मुठभेड़ का लेकर जम्मू-कश्मीर के डीजीपी एस. पी. वैद के अनुसार हमने एनकाउंटर स्थल से तीन आतंकियों के शव को बरामद किया है. इन्ही आतंकियों ने पुलिस जवान सलीम शाह का अपहरण करने के बाद निर्मम तरीके से हत्या कर दी थी .

घटना के बाद सुरक्षा बल के जवानों का खुन खौल उठा था.  हमारे जवान कुलगाम जिले में छिपे आतंकियों का शनिवार से तलाशी अभियान शुरु किया था. जिसका नतीजा है तीनों आतंकी वहा से भागने में नाकामयाब हुए और आज सुबह मुठभेड़ में मारे गए . हमारे जवानों ने  इन आतंकियोंं को मार कर शहीद पुलिस जवान सलीम शाह का बदला लिया है .

बता दें बीती रात आतंकियों ने दक्षिण कश्मीर के कुलगाम में छुट्टी मनाने आए सलीम के घर में तीन हथियार बंद आतंकी इनके घर में घुस आए थे. इन लोगों ने पहले सलमी के परिवार वालों को बंधक बनाया. इसके बाद राज्य पुलिस बल में तैनात सलीम को इन लोगों  ने अपहरण करके अपने साथ ले गए औऱ सलीम का निर्मम तरीके से हत्या करने उनके शव को फेंक दिया था

 

Share Now

\