Haryana Nuh Violence: हरियाणा हिंसा पर बोले कृष्णपाल गुर्जर, विपक्ष न डाले आग में घी

हरियाणा के फरीदाबाद से लोक सभा सांसद एवं केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने हरियाणा हिंसा के मामले में साजिश रचने वालों को कड़ी सजा मिलने की बात कहते हुए कहा है कि राज्य में कानून व्यवस्था फेल हुई है

Photo Credits: Twitter

नई दिल्ली, 2 अगस्त: हरियाणा के फरीदाबाद से लोक सभा सांसद एवं केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने हरियाणा हिंसा के मामले में साजिश रचने वालों को कड़ी सजा मिलने की बात कहते हुए कहा है कि राज्य में कानून व्यवस्था फेल हुई है, ऐसा नहीं कहा जा सकता बल्कि सरकार द्वारा इस पर ( हिंसा) जल्दी ही कंट्रोल कर लिया गया. यह भी पढ़े: Nuh Violence: नूंह में दो गुटों में भड़की हिंसा पर हरियाणा के पूर्व सीएम भूपिंदर सिंह हुड्डा की अपील, लोग शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखें- Video

विपक्षी दलों की आलोचना पर पलटवार करते हुए गुर्जर ने कहा कि विपक्ष को हर समय चुनाव और वोट ही नजर आता है, उन्हें भाईचारा,शांति और देश नजर नहीं आता है और न ही वे शांति की अपील करते हैं संसद भवन परिसर में पत्रकारों से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री ने लोगों से शांति की अपील करते हुए कहा कि विपक्ष को आग में घी डालने का काम नहीं करना चाहिए.

गुर्जर ने आगे कहा कि राज्य में धीरे-धीरे स्थिति सामान्य हो रही है और सरकार एवं प्रशासन शांति स्थापित करने के लिए पूरी ताकत के साथ लगा है गुरुग्राम में स्कूल-कॉलेज खुल गए हैं, इंटरनेट भी बहाल कर दिया गया है.

केंद्रीय मंत्री ने इसे दुखदायी, दुर्भाग्यपूर्ण और पीड़ादायक घटना बताते हुए कहा कि हर साल इजाजत लेने के बाद शांतिपूर्वक ढंग से यह शोभा यात्रा निकाली जाती थी, इस बार भी इजाजत लेकर ही यात्रा निकाली गई थी, ऐसी कोई घटना पहले नहीं हुई है, यह पहली बार है कि यात्रा पर हमला किया गया है.

उन्होंने लोगों से भाईचारा और शांति बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि कुछ असामाजिक तत्वों ने यह किया है, इसके पीछे मास्टरमाइंड कौन है, यह जांच का विषय है, कानून को अपने हाथ में लेने वाले लोगों को बख्शा नहीं जाएगा और दोषियों को कड़ी सजा मिलेगी.

Share Now

\