कोलकता: पश्चिम बंगाल में ऑनर किलिंग का एक मामला सामने आया है. खबरों की माने तो पिता और भाई दोनों लोगों ने मिलकर लड़की को मौत के घाट इसलिए उतार दिया. क्योंकि वह दूसरे धर्म के किसी लड़के से प्रेम करती थी. इस घटना के बाद पुलिस ने हत्या के आरोप में उसके पिता और भाई को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार इन ोदनों आरोपियों के बारें में पुलिस ने बताया कि ये दोनों बिहार के जमालपुर के रहने वाले हैं और इन्हें सोमवार को कोलकाता की पुर्बा बर्दवान पुलिस ने गिरफ्तार किया.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार लड़की किसी दूसरे धर्म से प्यार करती थी. इसकी खबर किसी तरह से उसके पिता और भाई को लग गई. दूसरे धर्म के लड़के से प्यार करना पिता और भाई को इस कदर नागवार गुजरा कि दोनों ने उसे खत्म करने को लेकर एक साजिश रची. अपने साजिश के तहत दोनों लोगों ने पहले उसका गला घोटकर हत्या किया. उसके बाद उसका शव को कोई पहचान ना सके दोनों लोगों ने उसके चेहरें को कुचल कर घर से दूर एक खेत में फेंक दिया. ये भी पढ़े: 12 वर्ष से कम उम्र की बच्चियों से दुष्कर्म के दोषियों को होगी फांसी, कैबिनेट की लगी मुहर
पुलिस को इसकी खबर लगने के बाद उसने 31 अगस्त को लड़की का शव एक खेत से बुरी अवस्था में बरामद किया. इस मामले में पुलिस ने अपनी जांच पड़ताल जब शुरु किया तो मालूम पड़ा कि लड़की का हत्यारा कोई और नहीं बल्कि उसके पिता और भाई ही है. जिसके बाद पुलिस ने दोनों लोगों को लड़की के हत्या करने केआरोप में गिरफ्तार किया. पुलिस के पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अपने जुर्म को कबूल भी कर लिया है.