कोलकाता: गंगा में मछली पकड़ने गए शख्स को मिली 18.5 किलो की जंबो भेटकी मछली, नीलामी में मिले इतने रूपये
प्रतीकात्मक तस्वीर, (Photo credit: You Tube)

कोलकाता: हावड़ा (Howrah) जिले के उलुबेरिया में मंगलवार 19 नवंबर को गंगा से एक अनोखी मछली पायी गई, मार्केट में इस मछली की कीमत बहुत ज्यादा है. यहां रहनेवाले स्थानीय मछुआरे के हाथ जंबो भेटकी मछली (Jumbo Bhetki Fish) लगी, जिसे मार्केट में उंचे दाम पर बेचा गया. 18.5 किलोग्राम वजन की जंबो भेटकी मछली की कीमत 12,000 रुपये थी. स्थानीय निवासी तरुण बेरा सुबह अपने दोस्तों के साथ मछली पकड़ने के लिए नदी पर गए थे. कुछ समय बाद उनके मछली के हुक में कुछ खिंचाव महसूस होने लगा. जैसे ही उन्होंने हुक खींचा, उसने पाया कि एक बड़ी भेटकी मछली हुक में चिपकी हुई है, इस मछली का वजन 18.5 किलोग्राम था. बेरा और उसके दोस्त मछली को फुलेश्वर के बाजार में ले गए जहां इसकी नीलामी की गई.

एक स्थानीय मछली विक्रेता ने विशालकाय आकार की भेटकी मछली को 12,000 रुपये की कीमत पर खरीदा. उन्होंने कहा, कहा कि अब वो इस मछली को 13,000 से 14,000 रुपये के बीच बेचने का अंदाजा लगाया है.

यह भी पढ़ें: चीन की झील में तैरती हुई दिखी इंसानी चेहरे वाली मछली, देखें वायरल वीडियो

बता दें कि कुछ दिन पहले जापान ओमोरी प्रांत में 405 किलोग्राम की टूना मछली पकड़ी गई थी, जिसकी नीलामी 3.64 करोड़ येन (3,23,300 डॉलर) में हुई.इतने महंगे दाम पर बिकनेवाली ये दुनिया की सबसे महंगी मछली है. जापान में मछली की मांग सबसे अधिक है, क्योंकि मछली यहां की परंपरागत भोजन है, यहां के लोग महंगी से महंगी मछली खाने के शौक़ीन है.