BJP Attack on TMC Candidate List : बीजेपी नेता अमित मालवीय ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा है. उन्होंने TMC के उम्मीदवारों की घोषणा पर सवाल उठाए हैं. अमित मालवीय ने सोशल साइट X पर TMC की प्रत्याशी सायोनी घोष की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- ममता बनर्जी ने सायोनी घोष को जादवपुर से TMC का उम्मीदवार घोषित किया है. जिसने महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव को अपमानित करने वाला कट्टर हिंदू विरोधी पोस्ट डाला था.
बीजेपी नेता ने आगे लिखा कि अब सीएम ममता बनर्जी अपनी हिंदू विरोधी छवि को बचाने की कोशिश में जुटी हैं. इसलिए उन्होंने चुनाव से पहले रामनवमी को राजकीय अवकाश घोषित कर दिया है. यह उनकी चाल को उजागर करता है.
यह भी पढ़ें: Kolkata:केंद्र सरकार की जनविरोधी और बंगाल विरोधी नीतियों के खिलाफ सड़क पर उतरे टीएमसी कार्यकर्त्ता-वीडियो
ट्वीट देखें:
Two days after Maha Shivaratri, Mamata Banerjee announces Saayoni Ghosh as TMC’s candidate from Jadavpur. The only time she ever made it to news is when she put out a bigoted anti-Hindu post, defiling Lord Shiva…
Mamata camp is disappointed with her candidature since she is seen… pic.twitter.com/xHiPNAgEcr
— Amit Malviya (मोदी का परिवार) (@amitmalviya) March 10, 2024
दरअसल, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने 10 मार्च को कोलकाता में आयोजित एक रैली में लोकसभा चुनाव के लिए TMC के सभी 42 उम्मीदवारों की घोषणा की थी. इस लिस्ट में कुछ हस्तियों के नाम काटकर नए नाम जोड़े गए हैं. इनमें जादवपुर लोकसभा सीट से TMC सांसद और एक्ट्रेस मिमी चक्रवर्ती की जगह एक्ट्रेस सायोनी घोष को टिकट दिया गया है. सायोनी घोष सोशल मीडिया पर शिवलिंग की एक विवादित तस्वीर शेयर करने के बाद सुर्खियों में आई थीं.
बता दें, सयोनी घोष एक बंगाली अभिनेत्री और गायिका है. वह पश्चिम बंगाल तृणमूल युवा कांग्रेस की अध्यक्ष भी हैं. TMC ने मार्च 2021 में उन्हें आसनसोल दक्षिण से अपना उम्मीदवार बनाया था. उस चुनाव में वह बीजेपी की अग्निमित्रा पॉल से हार गई थीं.