UP Shocker: प्रेम प्रसंग में हैवान बनी मां, अपने ही बच्‍चे की हत्‍या कर नाले में फेंका शव, आरोपी महिला गिरफ्तार
(Photo Credit : Pixabay)

बिजनौर (उत्तर प्रदेश), 1 सितंबर: जिला पुलिस ने प्रेम प्रसंग में बाधक मानकर अपने छह महीने के बच्‍चे की हत्‍या कर उसका शव नाले में फेंकने आरोप में बृहस्‍पतिवार को एक महिला को गिरफ्तार किया है. Crime In India-2021: राष्ट्र के खिलाफ अपराध के लिए पिछले साल 5100 से ज्यादा मामले दर्ज किए गए: NCRB

अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) प्रवीन रंजन सिंह ने बृहस्‍पतिवार को बताया कि बुधवार को नगीना थाना क्षेत्र के लुहारी सराय मुहल्‍ले में एक व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी थी कि उसकी भाभी अफशां ने अपने छह माह के बच्चे अरहान की हत्‍या करके उसका शव नाले मे फेंक दिया है. उन्‍होंने बताया कि पुलिस ने नाले से बच्चे का शव बरामद कर लिया था.

इस मामले में पुलिस ने अफशां के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे आज सुबह उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. अफशां का पति आसिफ सऊदी अरब में रहकर काम करता है. सिंह ने बताया कि अफशां ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उसका एक युवक से प्रेम सम्‍बन्‍ध था.

उन्होंने बताया कि प्रेमी को पाने और उसके सामने खुद को कुंवारी दिखाने के लिए उसने अपने ही बेटे अरहान की हत्या कर शव नाले मे फेंक दिया और अरहान की देखभाल के लिए रखी गयी नौ साल की सुमैया पर हत्या का आरोप लगा दिया.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)