तिरुवनंतपुरम: देश में मानसून के आने के साथ ही कई राज्यों में जमकर मानसूनी बारिश हो रही है. बात करें केरल (Kerala) की तो यहां मानसूनी बारिश से लोगों का हाल बेहाल है. इस बीच ANI न्यूज एजेंसी की खबर के अनुसार केरल के प्रमुख शहरों में एक कोच्चि (Kochi) के तटीय इलाकों में स्थित चेल्लनम गांव (Chellanam Village) में समुद्री लहरे भी अपनी दस्तख देनी शुरू कर दी हैं. समुद्री लहरों के रिहायशी इलाकों में घुसने से लोग डरे हुए हैं.
बता दें कि हाल ही में केरल के कोट्टाम में भारी बारिश के बाद खेतों में पानी भर गया था. जिस कारण किसानों की धान की फसल खराब हो गई थी. इस क्षेत्र में हुई भारी वर्षा के बाद कोट्टाम में धान के खेतों में बाढ़ आ गई थी. एक किसान सुनील का कहना था कि कोट्टाम के सभी धान के खेत, जैसे अयमानम और परप्पुकारा बारिश के पानी से भर जाते हैं, जिससे किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ता है.
#WATCH Kerala: Water enters in the residential areas of Chellanam, a coastal village in Kochi. pic.twitter.com/dGvaTGIA0x
— ANI (@ANI) July 19, 2020
यह भी पढ़ें- देश की खबरें | भारी बारिश के बाद दिल्ली में भरा पानी, छोटा ट्रक डूबने से व्यक्ति की मौत
वहीं बात करें राजधानी दिल्ली और एनसीआर (Delhi & NCR) की तो यहां रविवार यानि आज सुबह से जमकर बारिश हो रही है. ऐसे में दिल्ली और एनसीआर के कई क्षेत्रों में गंभीर जलभराव भी हो गया है. शहर में हो रहे मानसूनी बारिश के कारण आईटीओ (ITO) के नजदीक स्थित अन्ना नगर (Anna Nagar) में एक मकान ढह गया. यह मकान तेज बारिश के कारण ढहा और बारिश की पानी के साथ बह भी गया.