तिरुवनंतपुरम, 30 अगस्त : केरल की राजधानी में करीब 30 मिनट तक एंबुलेंस का दरवाजा जाम रहने से एक मरीज की मौत हो गई. 66 वर्षीय कोयामोन दोपहिया वाहन की टक्कर से घायल हो गए थे. सोमवार की देर रात उन्हें एक अन्य अस्पताल से कोझिकोड मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया जा रहा था. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, घायल मरीज को अस्पताल लाने के बाद स्टाफ के कर्मचारी एंबुलेंस का दरवाजा खोलने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन असफल रहे.
इन सब में लगभग 30 मिनट का समय बर्बाद हो गया था. दरवाजा खोलने के लिए कुल्हाड़ी का इस्तेमाल किया गया, लेकिन तब तक मरीज ने एंबुलेंस के अंदर ही दम तोड़ दिया था. कोयामोन केरल के कोझीकोड के एक होटल से लंच करके बाहर आ रहे थे. जैसे ही वह सड़क पार कर रहे थे, एक दोपहिया वाहन ने उसे टक्कर मार दी. यह भी पढ़ें : सहमति से संबंध बनाने से पहले पैन या आधार कार्ड चेक करने की जरूरत नहीं: दिल्ली हाई कोर्ट
उन्हें पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मेडिकल कॉलेज अस्पताल में शिफ्ट करने का फैसला किया और एम्बुलेंस की व्यवस्था की गई. अस्पताल प्रशासन ने जांच की घोषणा की है.