तिरुवनन्तपुरम: कोरोना की दूसरी लहर के बाद देश में आशंका जाहिर की जा रही है कि तीसरी लहर आने वाली हैं. ऐसे में कोविड-19 की तीसरी लहर (COVID-19 third wave) को रोका जा सके भारत सरकार (Govt of India) हर संभव कदम उठा रही है. लेकिन केरल में देखा जा रहा है कि कोरोना के मामले एक बार फिर से बढ़ने शुरू हो गए हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों ने राज्य सरकार के साथ ही केंद्र की चिंता बढ़ा दी. कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच केंद्र के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम शुक्रवार को समीक्षा के लिए केरल पहुंची. वहां पर पहुंचने के बाद केंद्रीय टीम ने चिंता जाहिर की.
टीम की अगुवाई कर रहे राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (NCDC) के निदेशक एस के सिंह (Dr SK Singh) केंद्र सरकार के निर्देश पर अपनी टीम के साथ शुक्रवार को केरल पहुंचे. केरल पहुंचने के बाद निदेशक एस के सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा कि कहा, ''संक्रमण दर में बढ़ोतरी चिंता की बात है. हर जगह मामले घट रहे हैं और केरल में ट्रांसमिशन जारी है. हम राज्य के साथ चर्चा करेंगे. यह एक व्यापक स्थिति है. यह भी पढ़े: Coronavirus Update: कोरोना वायरस से पिछले 24 घंटे में हुईं 89% मौतें महाराष्ट्र, पंजाब, केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु और छत्तीसगढ़ से हैं
There are many concerns, rise in positivity rate is one. Cases are declining everywhere & transmission is continuing in Kerala. Let us discuss this with state. It's a comprehensive situation, let us see how things unfold: Dr SK Singh, Director, National Centre for Disease Control pic.twitter.com/b6PDcSiw0j
— ANI (@ANI) July 30, 2021
वहीं गुरुवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने ट्वीट कर कहा था कि ''केंद्र सरकार एनसीडीसी निदेशक की अगुवाई में छह सदस्यीय टीम को केरल भेज रही है. केरल में कोविड के मामले अब भी बहुत ज्यादा सामने आने के कारण टीम कोविड प्रबंधन में राज्य के जारी प्रयासों में मदद करेगी.''
बता दें कि अन्य राज्यों की तरह केरल में भी कोरोना के मामलों में कंट्रोल पाया जा चुका था. लेकिन केरल में एक बार फिर से कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं. राज्य स्वास्थ्य विभाग की तरफ से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में 20,772 नए केस पाए गए.
वहीं इस महामारी से 116 लोगों की मौत हुई हैं. जबकि 14,651 लोग ठीक हुए हैं. यदि पूरे देश में शनिवार को कोरोना के आंकड़े देखे तो केरल में अकेले कोरोना के करीब 50 फीसदी मामले पाए गए हैं. जो राज्य के लिए एक चिंता का विषय है.