तिरुवनंतपुरम: केरल में मूसलाधार बारिश लगातार जारी है, जिससे अब तक दो लोगों की डूबने से मौत हो चुकी है और तमिलनाडु के तीन मछुआरों सहित चार लोग लापता हैं. कासरगोड जिले के कुदुले में शनिवार तक 30 सेंटीमीटर से अधिक बारिश दर्ज की गई. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पहाड़ी इडुक्की जिले में, कोन्नाथाडी गांव में शनिवार सुबह एक मामूली भूस्खलन की घटना हुई. इसमें कोई हताहत नहीं हुआ लेकिन फसल बर्बाद हुई है.
उन्होंने कहा कि लोगों को पहाड़ी इलाकों में यात्रा नहीं करने की सलाह दी गई है. केरल राज्य आपदा प्रबंधन के सूत्रों ने कहा कि शुक्रवार को कोशी वर्गीज (53) थिरुवल्ला में मणिमाला नदी में मछली पकड़ने के दौरान डूब गए और नारियल के एक पेड़ गिरने से कोल्लम के दिलीप कुमार (54) की मौत हो गई. यह भी पढ़े: केरल के बाद उत्तर भारत में भारी बारिश, नदियों का बढ़ा जलस्तर- जनजीवन प्रभावित
तमिलनाडु के तीन मछुआरे अभी भी लापता हैं, जो कोल्लम में नीन्दकारा से समुद्र में प्रवेश किए थे. उनकी नाव में सवार दो अन्य लोग तैरकर सुरक्षित रूप से बाहर निकलने में कामयाब रहे.