केरल: पुलिस ने RSS कार्यकर्ता  को किया गिरफ्तार, बम फेंकने का है आरोप
गिरफ्तार (Photo Credits: Pixabay)

केरल (Kerala) के कन्नूर में राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (RSS) से जु़ड़े प्रभेस नामक एक कार्यकर्ता को केरल पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस  शख्स पर आरोप है कि उसने आरएसएस कार्यालय के पास पुलिस दस्ते ( Police Picket) पर बम फेंका था. केरल पुलिस ने इस शख्स को तमिलनाडु के कोयंबटूर से गिरफ्तार किया था. इस शख्स ने 21 जनवरी को पुलिस ने कन्नूर में आरएसएस कार्यालय के पास बम फेंका था. फिलहाल पुलिस ने गिरफ्तार कर के पूछताछ शुरू कर दी है. अभी तक इस मामले से जुड़ी कोई अभी अधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. बता दें कि इससे पहले बेंगलुरू में 2008 में हुए सिलसिलेवार धमाकों के एक संदिग्ध को केरल के कन्नूर जिले के एक जंगल से गिरफ्तार किया गया था.

बता दें कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत ने कहा था कि उनके संगठन का राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है और वह देश के नैतिक, सांस्कृतिक और मानव मूल्यों के उत्थान के लिए काम करता है. हम पिछले 60 सालों से देश के मूल्यों को अक्षुण्ण बनाये रखने के लिए काम कर रहे हैं. उन्होंने इस बात से भी इनकार किया कि आरएसएस भाजपा को रिमोट कंट्रोल से चला रही है और कहा कि यह संगठन सभी 130 करोड़ भारतीयों के लिए काम कर रहा है.

गौरतलब हो कि पिछले साल अक्टूबर महीने में सलीम को गिरफ्तार किया गया था. सलीम पिछले 10 साल से फरार चल रहा था. सलीम इंडियन मुजाहिदीन का संदिग्ध सदस्य बताया गया था. फिलहाल कुन्नूर में पकड़े गए शख्स ने ऐसा क्यों किया और उसके पीछे की सच्चाई क्या है वह पुलिस के जांच के बाद ही सामने आएगा.