Kerala Weather Update: केरल के वायनाड समेत कई जिलों में अगले 4 अगस्त तक हो सकती हैं भारी बारिश, IMD का अलर्ट
(Photo Credits ANI)

Kerala Weather Update: केरल के वायनाड में भारी बारिश के बाद हुए भूस्खलन की घटना में मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है. सरकार की तरफ से जारी अब तक के  आंकड़ों के मुताबिक भूस्खलन की वजह से मलबे में दबने से 153 लोगों की जान जा चुकी हैं. वहीं अभी भी बड़ी संख्या में लोग लापता हैं. जिनकी तलाश जारी हैं. केरल में आई इस आपदा के बीच प्रदेश की जनता को बारिश से जल्द राहत नहीं मिलने वाली है. क्योंकि मौसम विभाग ने केरल के वायनाड समेत कई जिलों में अगले 4 अगस्त तक भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है.

भारतीय मौसम विभाग (IMD)  की तरफ से जारी अलर्ट के मुताबिक़ केरल के मलप्पुरम, कोझिकोड, वायनाड, कन्नूर और कासरगोड जिलों में अगले 4 अगस्त तक भारी बारिश हो सकती है. जिसको लेकर 'ऑरेंज' अलर्ट जारी किया है. वहीं केरल के कुछ जिलों में हल्की बारिश हो सकती है. जिसको लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. जिन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. उनमे पथनमथिट्टा, अलाप्पुझा, कोट्टायम, एर्नाकुलम, इडुक्की, त्रिशूर और पलक्कड़ शामिल है. राहत वाली बात है कि तिरुवनंतपुरम और कोल्लम में बारिश को लेकर कोई चेतावनी नहीं जारी की गई है. यह भी पढ़े: Kerala Weather Update: केरल में बढ़ेगी बारिश, आईएमडी ने कई जिलों के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया

 केरल में भारी बारिश को लेकर IMD का अलर्ट:

वायनाड में भारी बारिश की वजह से जिस तरह से भूस्खलन हुआ. उसको देखते हुए प्रदेश में मौसम विभाग ने जिस तरह से भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. उसे देखते हुए प्रशासन के साथ ही आम लोगों को सर्तक रहने की जरूरत है. ताकि किसी बड़े हादसे को टाला जा सके.

बारिश की वजह से राहुल- प्रियंका दौरा स्थगित:

केरल में घटित हादसे को लेकर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने आज वायनाड जाने वाले थे. लेकिन दोनों नेताओं ने मौसम विभाग के भारी बारिश के अलर्ट के बीच अपना दौरा स्थगित कर दिया. दोनों नेताओं ने एक्स पर लिखा कि बारिश की वजह से वे वायनाड नहीं जा रहे है. लेकिन दुख की इस घड़ी में वे लोगों के साथ हैं.