सुप्रीम कोर्ट ने 11वीं की ऑफलाइन परीक्षा के लिए केरल सरकार के फैसले पर रोक लगाई
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo: Pixabay)

Kerala Covid-19 News: केरल सरकार( kerala government) ने कोरोना वायरस (covid19) के बढ़ते मामलों को देखते हुए ऑफलाइन परीक्षाओं (offline exams) पर रोक लगा दी है. इस फैसले से पहले तक सभी 11वीं के छात्रों को एग्जाम ऑफलाइन होने के आसार थे लेकिन केरल की सुप्रीम कोर्ट(supreme court) ने इसपर फैसला देते हुए ऑफलाइन परीक्षाए कराने के लिए साफ साफ मना कर दिया है.

कोरोना के बढ़ते मामलो के बावजूद ऑफलाइन परीक्षा करवाना चाहती थी केरला सरकार

केरल में कोरोना वायरस के हर रोज 30 हजार से अधिक मामले सामने आ रहे हैं. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने केरल सरकार के 6 सितंबर से 11वीं कक्षा की परीक्षा ऑफलाइन कराने के आदेश पर रोक लगा दी है. हालांकि अभी सुप्रीम कोर्ट ने इस बारे में कोई निर्णय नहीं दिया है कि अब ये परीक्षा कब होगी. इस मामले की अगली सुनवाई अब 13 सितंबर को होगी. अब छात्रों के लिए ये बहुत चिंताजनक है कि ये परीक्षाएं आखिरकार होंगी कब?

बढ़ते मामलों के ध्यान में सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया ये फैसला

पूरे देश के प्रतिदिन के पचास प्रतिशत से अधिक मामले सिर्फ केरल से आ रहे हैं. एक आंकड़ों के मुताबिक सबसे अधिक कोरोना के मामले के केरल से ही देखने को मिल रहे हैं. बता दें कि गुरुवार को केरल में एक बार फिर 30 हजार से अधिक मामले सामने आए है. केरल में गुरुवार को 32 हजार से अधिक संक्रमण के मामले सामने आए जबकि पूरे राज्य में बीते 24 घंटे में 188 लोगों मौत हो चुकी है.

सुप्रीम कोर्ट ने केरल के बच्चो के प्रति सजगता दिखाते हुए ये फैसला लिया है. सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि केरल से 50 प्रतिशत से अधिक मामले सामने आ रहे हैं ऐसे में छोटे बच्चों की ऑफलाइन परीक्षाएं उनके स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ साबित होंगी. ऐसे में अच्छा होगा कि वे घर पर सुरक्षित रहकर एग्जाम दे.