केरल बाढ़: दिव्यांग को बचाने के लिए सेना ने किया ऐसा काम, जिसे देख आप भी करेंगे सलाम- VIDEO वायरल
बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए भारतीय थलसेना, नौसेना तथा वायुसेना के जवान स्थानीय लोगों तथा मछुआरों के साथ मिलकर बचाव कार्य में जुटे हुए हैं. सेना के जवान राहत और बचाव का काम जान जोखिम में डालकर कर रहे हैं
तिरुवनंतपुरम. केरल सदी की सबसे भयावह बाढ़ का सामाना कर रहा है, जहां लाखों लोग बेघर हो गए हैं और इस मॉनसून सीजन में 370 लोगों की मौत हो गई है. भले ही अब बरसात थम गई हो लेकिन बचाव कार्य जारी है. इस दौरान लोगों की जान बचाने के लिए सेना ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी. केरल से एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें सेना एक दिव्यांग को बचाती नजर आ रही है.
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे सेना के पांच जवान मिलकर एक दिव्यांग को सीढ़ियों के सहारे दूसरी मंजिल से उतार रहे हैं. सेना की इस कार्रवाई देखने के बाद हर किसी की आंखो में आंसू आ रहे हैं. सभी सेना के जवानों को देवदूत की तरह मान रहे हैं. फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया की सेना के जवानों ने किस इलाके से इस दिव्यांग को बचाया. लेकिन जवानों के बारे में कहा जा रहा है सभी गढ़वाल रेजिमेंट के जवान हैं.
बता दें कि केरल में बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए भारतीय थलसेना, नौसेना तथा वायुसेना के जवान स्थानीय लोगों तथा मछुआरों के साथ मिलकर बचाव कार्य में जुटे हुए हैं. सेना के जवान राहत और बचाव का काम जान जोखिम में डालकर कर रहे हैं. इसके अलावा नेशनल डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स (NDRF), इंडियन कोस्ट गार्ड और रैपिड ऐक्शन फोर्स के साथ मिलकर राज्य को आपदा से राहत दिलाने में जुटी है.