मुंबई: भारत के दक्षिणी राज्य केरल में एक ऐसी घटना सीसीटीवी में कैद हुई जिसे देखकर इंसानियत शर्मसार हो जाएगी. वहां एक 32 साल के व्यक्ति ने अपने दो दिन के नवजात शिशु को चर्च के बाहर छोड़ दिया. पुलिस ने मामले में बिट्टू और उसकी पत्नी प्रतिभा को शनिवार सुबह त्रिशूर जिले से गिरफ्तार कर लिया. कपल यह बच्चा केवल इसलिए नहीं चाहते थे क्योंकि यह उनका चौथा बच्चा था और इसकी वजह से समाज में उनकी बदनामी होती थी. बच्चे के पिता के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की अलग-अलग धाराओं और बाल न्याय अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.
पुलिस की जांच में बिट्टू ने बताया कि उसने और उसकी पत्नी ने बदनामी के डर से ऐसा किया. उनके दोस्त और स्थानीय लोग उसकी पत्नी के बार-बार गर्भवती होने के कारण कथित रूप से उनका मजाक उड़ाया करते थे. बिट्टू के अपने बच्चे को एडपल्ली के सेंट जॉर्ज फोरेन चर्च के बहार छोड़ने का विडियो भी वायरल हुआ था. विडियो में बिट्टू अपने नवजात बच्चे को चर्च के बहार छोड़कर जाता दिखाई दे रहा है.
बहरहाल पुलिस अब आगे की जांच में जुटी है. वहीं, बच्चे को चर्च प्रशासन ने नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया है. ख़बरों के मुताबिक बच्चा स्वस्थ है. अपने चौथे बच्चे के बारे में इस दंपती ने अपने रिश्तेदारों को खबर नहीं की थी.