ISIS के 15 आतंकी श्रीलंका से लक्षद्वीप के लिए हुए रवाना, केरल के तटों पर हाई अलर्ट

तटीय पुलिस विभाग ने कहा कि वे 23 मई से ही अलर्ट पर हैं. इसी दिन उन्हें श्रीलंका से सूचना मिली थी.

आईएस (Photo Credits: PTI )

आईएसआईएस (ISIS) के कथित 15 आतंकवादियों के नौकाओं पर सवार होकर कथित रूप से श्रीलंका (Sri Lanka) से लक्षद्वीप (Lakshadweep) के लिये रवाना होने की खुफिया रिपोर्ट के बाद केरल (Kerala) तट पर हाई अलर्ट (High Alert) कर दिया गया है. पुलिस विभाग में उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार तटीय पुलिस थानों और तटीय जिला पुलिस प्रमुखों को सतर्क कर दिया गया है. पुलिस के एक शीर्ष सूत्र ने ‘पीटीआई’ को बताया, ‘‘इस तरह के अलर्ट आम हैं लेकिन इस बार हमारे पास संख्या को लेकर खास सूचना है. ऐसी किसी भी संदिग्ध नौका के दिखने की स्थिति में हमने तटीय पुलिस थानों और जिला पुलिस प्रमुखों को सतर्क रहने के लिये कहा है.’’ तटीय पुलिस विभाग ने कहा कि वे 23 मई से ही अलर्ट पर हैं. इसी दिन उन्हें श्रीलंका से सूचना मिली थी.

तटीय विभाग के सूत्रों ने ‘पीटीआई’ को इसकी पुष्टि करते हुए कहा, ‘‘श्रीलंका में हमले की घटना के बाद से हमलोग सतर्क है. हमने मछली पकड़ने की नौकाओं और समुद्र में जाने वाले अन्य लोगों को भी किसी संदिग्ध गतिविधि को लेकर सतर्क रहने के लिये कहा है.’’ श्रीलंका में सिलसिलेवार बम धमाके के बाद केरल हाई अलर्ट पर है. एनआईए की जांच में भी खासकर यह खुलासा हुआ था कि आईएस के आतंकवादी राज्य में हमलों की साजिश रच रहे हैं. यह भी पढ़ें- श्रीलंका में अब भी ISIS आतंकी हमले का खतरा: प्रधानमंत्री रानिलसिंघे

खुफिया एजेंसियों का मानना है कि अब भी काफी संख्या में केरलवासी आईएसआईएस के साथ हैं. हाल में इराक और सीरिया से आईएसआईएस का सफाया किया जा चुका है. श्रीलंका में 21 अप्रैल को आठ सिलसिलेवार धमाकों के साथ हुए भीषण आतंकवादी हमले में 250 से अधिक लोगों की मौत हो गयी थी.

Share Now

\