केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर को पत्र लिखा, ईरान में फंसे मछुआरों को सुरक्षित लाने के लिए उठाएं ठोस कदम
बता दें कि इससे पहले विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने रविवार को कहा कि सरकार को कोरोना वायरस के कारण मछुआरों समेत भारतीयों के ईरान में फंसे होने की रिपोर्ट मिली है और तेहरान में दूतावास इस मुद्दे पर स्थानीय अधिकारियों के संपर्क में है. ईरान में भारत के राजदूत जी. धर्मेन्द्र ने शनिवार को कहा था कि स्वदेश जाने की इच्छा रखने वाले भारतीयों की वापसी के लिए अधिकारी काम कर रहे हैं और अधिकारियों के साथ चर्चा चल रही है.
केरल (Kerala) के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन (Pinarayi Vijayan) ने COVID19 के कारण अजलुर, ईरान में फंसे 100 से अधिक मछुआरों' को लेकर विदेश मंत्री एस. जयशंकर को पत्र लिखा है. उन्होंने पत्र में लिखा, है कि मैं आपसे दूतावास के अधिकारियों को आवश्यक कदम उठाने और इन व्यक्तियों की सुरक्षित वापसी के लिए व्यवस्था करने का निर्देश देने का अनुरोध करता हूं. बता दें कि रिपोर्ट के मुताबिक ईरान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को बताया कि कोरोना वायरस के कारण 11 और लोगों की मौत हो गई और इससे संक्रमण के 385 और मामले सामने आये हैं. जिससे इससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 54 और संक्रमित लोगों की संख्या 978 पहुंच गई है.
बता दें कि इससे पहले विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने रविवार को कहा कि सरकार को कोरोना वायरस के कारण मछुआरों समेत भारतीयों के ईरान में फंसे होने की रिपोर्ट मिली है और तेहरान में दूतावास इस मुद्दे पर स्थानीय अधिकारियों के संपर्क में है. ईरान में भारत के राजदूत जी. धर्मेन्द्र ने शनिवार को कहा था कि स्वदेश जाने की इच्छा रखने वाले भारतीयों की वापसी के लिए अधिकारी काम कर रहे हैं और अधिकारियों के साथ चर्चा चल रही है.
मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने लिखा पत्र:-
बता दें कि चीन से फैला कोरोना वायरस अब पूरी दुनिया में कहर बरपा रहा है. चीन कोरोना वायरस पर काबू करने के लिए युद्धस्तर पर प्रयास कर रहा है. लेकिन कोरोना वायरस अपना पैर फैला चूका है. हर देश अपने नागरिकों की सुरक्षा को लेकर सभी मुमकिन कोशिश कर रहा है. इसी कड़ी में भारत भी नहीं पीछे है. भारत सरकार ने चीन में फंसे सभी भारतीयों को निकाल चूका है, वहीं अन्य देश पर नजर है.
गौरतलब हो कि चीन के बाद दक्षिण कोरिया में सबसे ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं. दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस के संक्रमण वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3,526 हो गई है. अब तक दक्षिण कोरिया में 17 लोगों की कोरोना वायरस से मौत हो चुकी है. (एजेंसी इनपुट)