केरल: 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला के साथ एक शख्स ने किया रेप, आरोपी फरार, FIR दर्ज

देश में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर अक्सर सवाल उठते रहे हैं. क्योंकि कई ऐसी वारदातें हुईं है जिससे पूरा देश दहल गया है. जैसे निर्भया कांड या फिर हैदराबाद में रेप के बाद निर्मम हत्या की घटना हो. कानून तो है लेकिन कुछ इंसान के रूप में ऐसे दरिंदे हैं जो किसी भी हद तक गिर जाते हैं. और उनकी ऐसी ही हरकत इंसानियत को शर्मसार कर देता है. केरल (Kerala) से एक ऐसा ही शर्मनाक मामला सामने आया है, जहां पर एक दरिंदे ने मानसिक रूप से बीमार 75 साल की महिला के साथ दुष्कर्म किया और उसके बाद फरार हो गया. वहीं इस घटना के बाद पूरे इलाके में रोष है और लोग मांग कर रहे हैं कि आरोपियों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाए.

रेप/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: IANS)

देश में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर अक्सर सवाल उठते रहे हैं. क्योंकि कई ऐसी वारदातें हुईं है जिससे पूरा देश दहल गया है. जैसे निर्भया कांड या फिर हैदराबाद में रेप के बाद निर्मम हत्या की घटना हो. कानून तो है लेकिन कुछ इंसान के रूप में ऐसे दरिंदे हैं जो किसी भी हद तक गिर जाते हैं. और उनकी ऐसी ही हरकत इंसानियत को शर्मसार कर देता है. केरल (Kerala) से एक ऐसा ही शर्मनाक मामला सामने आया है, जहां पर एक दरिंदे ने मानसिक रूप से बीमार 75 साल की महिला के साथ दुष्कर्म किया और उसके बाद फरार हो गया. वहीं इस घटना के बाद पूरे इलाके में रोष है और लोग मांग कर रहे हैं कि आरोपियों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाए.

दरअसल केरला के एर्नाकुलम जिले के कोलेंचेरी के निकट एक गांव में 75 वर्षीय महिला के साथ एक अज्ञात आरोपी ने दुष्कर्म किया. फिलहाल अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आरोपी गांव का ही है क्या कोई अन्य बाहर का शख्स था. फिलहाल राज्य महिला आयोग ने मामले का संज्ञान लेने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है. वहीं अब तक इस मामलें में कोच्ची पुलिस ने तीन लोगों से पूछताछ कर चुकी है.

ANI का ट्वीट:- 

पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. बता दें कि जिस 75 साल की बुजुर्ग महिला के साथ दुष्कर्म हुआ है उसे भूलने की बिमारी है. फिलहाल घटना की जांच जारी है. गौरतलब हो कि केरल में ही फरवरी महीने में विदेशी महिला के साथ दुष्कर्म (Raped) का मामला सामने आया था. थाईलैंड से आई भारत घुमने आई विदेशी महिला के साथ कथित बलात्कार करने के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया था.

Share Now

\