'केजरीवाल मॉडल' भारत को बना सकता है वर्ल्ड लीडर: मनीष सिसोदिया
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सोमवार को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्र के नाम प्रधानमंत्री के संबोधन पर टिप्पणी करते हुए देश के लिए एक विश्वसनीय और प्रभावी रोडमैप की आवश्यकता पर जोर दिया.
नई दिल्ली, 16 अगस्त : दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने सोमवार को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्र के नाम प्रधानमंत्री के संबोधन पर टिप्पणी करते हुए देश के लिए एक विश्वसनीय और प्रभावी रोडमैप की आवश्यकता पर जोर दिया. सिसोदिया ने कहा कि केजरीवाल मॉडल ही एकमात्र सिद्ध खाका है जो भारत को वर्ल्ड लीडर बना सकता है.
सोमवार को यहां एक प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने कहा, "75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को एक विकसित राष्ट्र और एक आकांक्षी समाज बनाने का विजन पेश किया. यह तभी संभव होगा जब केंद्र सरकार राजनीति को एक तरफ रखकर दिल्ली प्रमुख द्वारा दिए गए ब्लूप्रिंट पर मिलकर काम करेगी." यह भी पढ़ें : Rahul Jain पर कॉस्ट्यूम स्टाइलिस्ट ने लगाया रेप का आरोप, सिंगर ने आरोपों का किया खंडन
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्र तभी विकसित माना जाएगा जब स्कूलों में पढ़ने वाले सभी बच्चों को उच्च गुणवत्ता की शिक्षा मिलेगी और सभी भारतीयों को मुफ्त और उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी. सिसोदिया ने कहा, "बच्चों को मुफ्त विश्वस्तरीय शिक्षा, युवाओं को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं और रोजगार के अवसर देकर ही देश का विकास किया जा सकता है. केजरीवाल द्वारा दिए गए ब्लूप्रिंट को अपनाने से ही देश का विकास होगा."