नयी दिल्ली, 26 मार्च : केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी (Mukhtar Abbas Naqvi) ने शुक्रवार को कहा कि "हुनर हाट" (Hunar Haat) देश में "कौशल की पहचान" और "स्वदेशी की शान" का "परफेक्ट, पॉपुलर प्लेटफार्म" बन चुका है.. उल्लेखनीय है कि अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय की ओर से 28वें "हुनर हाट" का आयोजन 26 मार्च से चार अप्रैल तक पणजी (गोवा) में किया जा रहा है. इस "हुनर हाट" का औपचारिक उद्घाटन कल 27 मार्च को गोवा के मुख्यमंत्री डा. प्रमोद सावंत द्वारा किया जाएगा और इस मौके पर नकवी भी उपस्थित होंगे.
आधिकारिक बयान के मुताबिक, नकवी ने कहा कि "हुनर हाट" देश में "कौशल की पहचान" और "स्वदेशी की शान" का "परफेक्ट, पॉपुलर प्लेटफार्म" बन चुका है. उन्होंने कहा, ‘‘देश भर में आयोजित किये जा रहे "हुनर हाट" से देश में हुनर की विरासत को जबरदस्त प्रोत्साहन मिला है. यह भी पढ़ें : Uttar Pradesh: यूपी में श्मशान घाट बन गई गौशाला! कांग्रेस की छत्तीसगढ़ सरकार से तुलना करते हुए प्रियंका गांधी ने योगी सरकार पर बोला हमला
अभी तक "हुनर हाट" के माध्यम से 5 लाख 50 हजार से ज्यादा दस्तकारों, शिल्पकारों, कारीगरों और उनसे जुड़े लोगों को रोजगार और रोजगार के मौके उपलब्ध कराये गए हैं.’’
नकवी के अनुसार, यह आयोजन "आत्मनिर्भर भारत", "आत्मनिर्भर कारीगर" का एक बड़ा मंच है और स्वदेशी उत्पादों का एक प्रामाणिक ब्रांड बन गया है.