Delhi: गैंगरेप पीड़िता के आत्महत्या करने की फैली खबर, दिल्ली पुलिस बोली अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई

कस्तूरबा नगर में 26 जनवरी को 20 साल की महिला से हुई दरिंदगी के वीडियो वायरल हुआ था. आरोपियों ने महिला से सामूहिक दुष्कर्म के बाद सिर के बाद बाल काटने और चेहरे पर कालिख पोत सड़क पर घुमानया था.

डीसीपी शाहदरा (Photo Credit : Delhi Poice Twitter Handle)

दिल्ली, 31 जनवरी: कस्तूरबा नगर (Kasturba Nagar) गैंग रेप (Gangrape) मामले में पीड़िता द्वारा आत्महत्या (Suicide) करने की खबर का दिल्ली पुलिस ने खंडन किया है. डीसीपी सत्य सुंदरम ने आत्महत्या की बात को अफवाह बताया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के अधिकारियों ने शेल्डर होम में पीड़िता से मुलाकात की और वह  सुरक्षित है. मामले में जो भी अफवाह (Rumors) फैलाने की कोशिश करेगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.Delhi Shocker: महिला से पहले सामूहिक दुष्कर्म, फिर सिर के बाल काटने के बाद चेहरे पर कालिख पोत सड़कों पर घुमाया; 9 गिरफ्तार

कस्तूरबा नगर में 26 जनवरी को 20 साल की महिला से हुई दरिंदगी के वीडियो वायरल हुआ था. आरोपियों ने महिला से सामूहिक दुष्कर्म के बाद सिर के बाद बाल काटने और चेहरे पर कालिख पोत सड़क पर घुमानया था. पुलिस ने पीड़िता की छोटी बहन की शिकायत के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 8 महिलाओं, 1 पुरुष और 3 किशोरों के खिलाफ कर दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी इलाके में अवैध शराब बेचने वाले बताए जा रहे हैं.

मामले में डीसीपी ने बताया कि मामले में 20 साल की महिला के साथ मारपीट की गई थी और पड़ोसियों ने उसे नग्न परेड भी कराई थी. पीड़िता ने आरोपियों के परिवार के एक नाबालिग लड़के के प्रपोजल को ठुकरा दिया था. इसके बाद उसने आत्महत्या कर ली थी.

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने इस मामले में दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है, मालीवाल ने कहा कि राजधानी से यह सबसे दुर्भाग्यपूर्ण घटना है.  स्वाति मालीवाल ने अपनी टीम के साथ अस्पताल में पीड़िता से मुलाकात की और उसका बयान दर्ज किया. उन्होंने पीड़िता को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है.

यूनाइटेड हिंदू फ्रंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष जय भगवान गोयल ने दिल्ली पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना को पत्र लिख कहा कि कस्तूरबा नगर में कुछ लोग शराब की बिक्री, सट्टेबाजी और नशीली सामग्री की तस्करी करते हैं. समय पहते इन पर शिकंजा कसा गया होता तो शायद गैंगरेप की यह वारदात नहीं होती.

Share Now

\