जम्मू-कश्मीर : श्रीनगर समेत 3 जगहों पर आतंकियों से मुठभेड़ जारी, 1 आतंकी ढेर
जम्मू-कश्मीर के शोपियां में शुक्रवार को तीन स्पेशल पुलिस ऑफिसर (एसपीओ) की हत्या के बाद सुरक्षाबलों ने बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन शुरू किया है
श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर के बडगाम के चडूरा इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है. सेना को खुफिया जानकारी मिली थी कि श्रीनगर के नूरबाग इलाके में 2-3 आतंकी छिपे हैं, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया. वहीं सुरक्षा के लिहाज से श्रीनगर में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं. मुठभेड़ के दौरान सेना के एक जवान की घायल होने की खबर भी आ रही है.
वहीं दूसरी तरफ सुरक्षाबलों ने सुबह ही सुरक्षाबलों ने अनंतनाग के गाजीगुंड में आसिफ मलिक नाम के एक आतंकवादी को ढेर कर दिया है. नूरबाग और बडगाम के चडूरा इलाके में मुठभेड़ अभी भी जारी है. चडूरा इलाके की एक इमारत में तीन आतंकियों के छिपे होने की खबर के बाद सेना तलाशी अभियान शुरू किया तो आतंकवादियों ने गोलियां चलाईं. इसके बाद दोनों ओर से गोलीबारी लगातार जारी है.
जम्मू-कश्मीर के शोपियां में शुक्रवार को तीन स्पेशल पुलिस ऑफिसर (एसपीओ) की हत्या के बाद सुरक्षाबलों ने बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन शुरू किया है. वहीं पिछले कश्मीर में पिछले 12 दिनों में सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खिलाफ कई बड़ी कर्रवाई को अंजाम दिया है. अब 18 आतंकी मारे गए हैं.
गौरतलब हो कि जम्मू-कश्मीर के तंगधार सेक्टर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली थी. जहां सुरक्षाबलों ने बीते रविवार से चल रही मुठभेड़ में दो और सोमवार को तीन समेत कुल पांच आतंकियों को ढेर कर दिया. वहीं इस मुठभेड़ में सेना का एक जवान लांस नायक संदीप सिंह शहीद हो गए. सुरक्षाबलों को आतंकियों के सीमा में घुसने की जानकारी मिली थी. जिसके बाद पूरे इलाके को घेर के सर्च ऑपरेशन चलाया गया था.