जम्मू-कश्मीर: हंदवाड़ा में सेना ने आतंकियों के नापाक इरादे को किया नेस्तनाबूद, दो आतंकी ढेर, ऑपरेशन जारी

खबरों के मुताबिक अभी भी सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है. वहीं माहौल को देखते हुए पूरे इलाके में इंटरनेट की सर्विस पर रोक लगा दी गई है. इसके आलावा आसपास की जगह सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है

प्रतीकात्मक तस्वीर (File Photo-PTI)

श्रीनगर. सुरक्षाबलों ने जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के नापाक इरादे नेस्तनाबूद करते कुपवाड़ा के हंदवाड़ा में दो आतंकियों को मार गिराया गया है. सुरक्षाबलों के जवानों को सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली थी जिसके बाद उन्होंने ने अपना सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया. इस दौरान आतंकियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी. सुरक्षाबलों ने भी पलटवार कर के दो आतंकियों ढेर कर दिया.

खबरों के मुताबिक अभी भी सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है. वहीं माहौल को देखते हुए पूरे इलाके में इंटरनेट की सर्विस पर रोक लगा दी गई है. इसके आलावा आसपास की जगह सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है. बता दें कि सुरक्षाबलों को जानकारी मिली है कि आतंकी भारत में घुस के बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं. जिसके चलते सीमा पर सुरक्षा गस्त बढ़ा दी गई है.

गौरतलब हो कि पिछले सप्ताह उत्तर कश्मीर के बांदीपोरा जिले में सेना द्वारा चलाए गए एक आतंक विरोधी अभियान में शनिवार को मुठभेड़ में तीन आतंकियों को मार गिराया गया था. मारे गए आतंकवादियों के पास से हथियार और गोला बारूद बरामद किए गए हैं. आतंकियों इस अभियान में दो सैनिक भी घायल हुए.

Share Now

\