कश्मीर: मुंहतोड़ जवाब मिलने के बाद भी बाज नहीं आ रहे हैं आतंकी, सेना की गाड़ी पर किया हमला
बता दें जैसे ही गाड़ी के पास ब्लास्ट हुआ उसके बाद सेना ने आतंकियों पर पलटवार शुरू कर दिया. जिसके बाद आतंकी वहां से भाग निकले. बता दें पिछले कुछ समय से सेना आतंकियों को घाटी में मुंहतोड़ जवाब दे रही है
श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों ने सेना की गाड़ी पर IED ब्लास्ट किया. आतंकियों ने यह हमला सेना की गाड़ी को बनाकर किया था. आज तक की खबर के अनुसार फिलहाल इस ब्लास्ट में सेना को किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ है. वहीं अब पूरे इलाके को सेना ने घेर लिया है और जगह-जगह नाकेबंदी कर के आतंकियों की तलाश शुरू कर दी है. आतंकियों ने इस घटना को पुलवामा के नौपारा इलाके में अंजाम दिया.
बता दें जैसे ही गाड़ी के पास ब्लास्ट हुआ उसके बाद सेना ने आतंकियों पर पलटवार शुरू कर दिया. जिसके बाद आतंकी वहां से भाग निकले. बता दें पिछले कुछ समय से सेना आतंकियों को घाटी में मुंहतोड़ जवाब दे रही है. इसके अलावा कई आतंकियों को घेर के ढेर कर चुकी है. जिसके बाद आतंकवादियों ने अब छुट्टी पर आए पुलिस और सेना के जवानों को अपना निशाना बनना शुरू कर दिया है.
गौरतलब हो कि आतंकवादी समूह में भर्ती हुए चार नए युवकों को सुरक्षा बलों ने गिरफ्तार किया था. रविवार को सुरक्षा बलों से मिली जानकारी के अनुसार, इन सभी चार युवकों को जम्मू एवं कश्मीर के कुपवाड़ा जिले से गिरफ्तार किया गया है. इनकी एके राइफल थामे ली गईं फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं.