शहीद कांस्टेबल जावेद के जनाजे में उमड़े सैकड़ों कश्मीरी, आतंकियों ने की थी हत्या

जम्मू एवं कश्मीर में कांस्टेबल जावेद अहमद डार की शव यात्रा में शुक्रवार को बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया. जावेद अहमद डार को आतंकवादियों ने अगवा कर लिया था और हत्या कर दी.

जावेद अहमद डार को चार आतंकवादियों ने शोपियां जिले से अगवा किया था (Photo Credits: IANS)

श्रीनगर: जम्मू एवं कश्मीर में कांस्टेबल जावेद अहमद डार की शव यात्रा में शुक्रवार को बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया. जावेद अहमद डार को आतंकवादियों ने अगवा कर लिया था और हत्या कर दी.

पुलिस ने कहा कि डार को चार आतंकवादियों ने गुरुवार की शाम को शोपियां जिले के वेहिल गांव से अगवा किया था. आतंकवादी कार से आए थे.

पुलिस ने कहा कि डार का गोलियों से छलनी शव शुक्रवार की सुबह कुलगाम जिले के पास पाया गया.

डार दूसरे सुरक्षा कर्मी हैं, जिन्हें अगवा किया गया और जिनकी आतंकवादियों द्वारा दक्षिण कश्मीर में हत्या कर दी गई.

डार इससे पहले शोपियां जिले के पुलिस अधीक्षक के निजी सुरक्षा गार्ड के तौर पर तैनात थे.

पुलिस ने कहा कि कांस्टेबल डार बीते समय में दक्षिण कश्मीर में बहुत से आतंकवाद रोधी अभियानों का हिस्सा रहे. वह इन दिनों श्रीनगर जिले में तैनात थे.

आतंकवादियों ने इस साल 14 जून को राष्ट्रीय राइफल्स के औरंगजेब खान को अगवा कर लिया था और उनकी हत्या कर दी थी.

आतंकवादियों ने पुलवामा जिले के पारीगाम गांव में शुक्रवार को मोहम्मद अशरफ थोकर नाम के एक इमाम को गोली मारकर बुरी तरह से घायल कर दिया.

उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया. इमाम अनंतनाग जिले के बिजबेहरा कस्बे के रहने वाले हैं.

किसी आतंकवादी समूह ने अब तक इमाम पर हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.

Share Now

\