श्रीनगर: युवक की मौत के विरोध में कश्मीर घाटी बंद, जनजीवन प्रभावित

अलगाववादियों की ओर से यहां एक युवक की मौत के विरोध में बुलाए गए बंद से बुधवार को कश्मीर (Kashmir) घाटी में जनजीवन प्रभावित रहा...

जम्मू एवं कश्मीर (Photo Credit-ANI Twitter)

श्रीनगर: अलगाववादियों की ओर से यहां एक युवक की मौत के विरोध में बुलाए गए बंद से बुधवार को कश्मीर (Kashmir) घाटी में जनजीवन प्रभावित रहा. युवक की पुलिस हिरासत में सोमवार को मौत हो गई थी. दक्षिण कश्मीर (South Kashmir) के अवंतीपोरा से गिरफ्तार किए जाने के तीन दिन बाद श्रीनगर में पुलिस हिरासत में रिजवान असद पंडित (28) की मौत हो गई.

युवक की हिरासत में मौत की निंदा कश्मीर के राजनीतिक व सामाजिक हलकों में की गई. युवक एक निजी स्कूल में शिक्षक था. अधिकारियों ने आपराधिक प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 176 के तहत मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए गए हैं.

यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी में घायल हुए नागरिक की हुई मौत, भूस्खलन से श्रीनगर राजमार्ग बाधित

दुकानें, सार्वजनिक परिवहन व दूसरे व्यापारिक व शैक्षिक संस्थान श्रीनगर शहर में व घाटी के अन्य जिला मुख्यालयों में बंद रहे. श्रीनगर शहर में इक्का-दुक्का वाहन चले. अंतर-जिला परिवहन बंद रहे.

अधिकारियों ने घाटी में कानून व व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस व अर्धसैनिक बलों की भारी संख्या में तैनाती की है. दक्षिण कश्मीर के जिलों में मोबाइल व इंटरनेट सुविधाएं निलंबित की गई है, जबकि घाटी के अन्य हिस्सों में इसकी गति में कमी की गई है.

Share Now

\