नवजोत सिंह सिद्धू करतारपुर कॉरिडोर शिलान्यास समारोह में शामिल होने पहुंचे PAK, बोले- मैं गुरु नानक का मैसेंजर हूं

पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी (Shah Mahmood Qureshi) के आमन्त्रण पर नवजोत सिंह सिद्धू पकिस्तान (Pakistan) की यात्रा पर गए है. इस दौरान सिद्धू ने पाकिस्तानी पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि वे गुरु नानक का दूत हूं

नवजोत सिंह सिद्धू

करतारपुर कॉरिडोर (kartarpur corridor) के शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कांग्रेस  नेता नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) मंगलवार दोपह वाघा बॉर्डर (Attari-Wagah border) के रास्ते  एक दिन पहले ही पाकिस्तान गए पहुंचे. पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी (Shah Mahmood Qureshi) के आमन्त्रण पर नवजोत सिंह सिद्धू पकिस्तान(Pakistan)की यात्रा पर गए है. इस दौरान सिद्धू ने पाकिस्तानी पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि वे गुरु नानक का दूत हूं.  इस दौरान उन्होंने करतारपुर कॉरिडोर को लेकर इमरान खान की सरकार का जमकर तारीफ की.

इस दौरान सिद्धू ने पाकिस्तानी पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि वे गुरु नानक का दूत हूं.  इस दौरान उन्होंने करतारपुर कॉरिडोर को लेकर इमरान खान की सरकार का जमकर तारीफ की.

28 नवंबर को पाकिस्तान में करतारपुर साहिब कॉरिडोर के होने वाले कार्यक्रम में भाग लेने के लिए सिद्धू दोपहर बाद अटारी-बाघा बार्डर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत की और फिर बोर्डर से पाक चले गए.

बता पाकिस्तान पंजाब के मुख्‍यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को भी न्योता भेजा था. लेकिन उन्होंने भी पाकिस्‍तान का न्‍यौता ठुकरा दिया और पाक सेना प्रधान जनरल कमर बाजवा के बहाने सिद्धू पर निशाना साधा था. लेकिन अपने सीएम न जाने पर भी सिद्धू ने अपना फैसला नहीं बदला और चले गए.

Share Now

\