उडुपी (दक्षिण कन्नड़), 29 अक्टूबर : कर्नाटक पुलिस ने शनिवार को कर्नाटक के उडुपी (दक्षिण कन्नड़) जिले में चलती कार से पटाखे फोड़कर सार्वजनिक सुरक्षा को खतरे में डालने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया. उसकी पहचान विशाल कोहली के रूप में हुई.
पुलिस ने उसकी कार भी जब्त की है. पुलिस के मुताबिक आरोपी को मणिपाल शहर से गिरफ्तार किया गया है. युवकों ने अपनी कार के ऊपर स्काई शॉट पटाखे फोड़े. आरोपी सार्वजनिक स्थानों पर घूमता रहा और आसमानी पटाखे एक के बाद एक फटते रहे. यह भी पढ़ें : कांग्रेस ने दिवाली पर पत्रकारों को ‘नकद उपहार’ दिए जाने के आरोपों की न्यायिक जांच की मांग की
विशाल की इस हरकत का वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं. इस पर लोगों ने चिंता जाहिर करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी. घटना गुरुवार को हुई थी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.