कर्नाटक के रामनगर जेल में बंद दो कैदियों का कोरोना टेस्ट आया पॉजिटिव,  जेल में बंद अन्य लोगों पर मंडराया संक्रमण का खतरा
कोरोना वायरस का प्रकोप (Photo Credits: IANS)

नई दिल्ली: बेंगलुरु (Bengaluru) के पडरियनपुरा में (Padrayanpura) स्वास्थ्यकर्मियों के खिलाफ हिंसा के लिए गिरफ्तार किए गए 121 लोगों में से रामनगर जेल में बंद दो कैदी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. संक्रमित दोनों मरीजों को शहर के विक्टोरिया अस्पताल में भेज दिया गया है, वहीं अन्य 119 आरोपियों को बेंगलुरु भेजा जाएगा. बताया जा रहा है कि कैदियों को एक छोटी सी जेल में रखा गया था, लिहाजा इस बात की अधिक संभावना है कि आने वाले दिनों में इनमे से कई कैदी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जा सकते हैं.

बता दें कि राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या 445 है. वहीं राज्य में इस महामारी से अबतक 17 लोगों की मौत हो चुकी है. प्रदेश वासियों के लिए राहत भरी खबर ये है कि इस जानलेवा वायरस से अबतक 145 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं.

यह भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस पॉजटिव का आकड़ा बढ़कर पहुंचा 1 हजार 510, महामारी से अबतक 24 लोगों की हुई मौत

इसके अलावा देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) मरीजों की संख्या में इजाफा जारी है. शुक्रवार सुबह संक्रमितों का आंकडा 23 हजार के पार पहुंच गया. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में COVID-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या 23 हजार के पार पहुंच गई है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, देशभर में अबतक 23,077 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं.

इस महामारी से अब तक 718 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 4748 लोग ठीक हुए हैं. वहीं 1 मरीज माइग्रेट हो चुका है. पिछले 24 घंटों में 37 मौतें और 1684 नए मामले सामने आए हैं. इस बीच गोवा और मणिपुर के बाद त्रिपुरा कोरोना मुक्त हो गया है. यहां अब एक भी कोरोना पॉजिटिव केस नहीं है और पहले के सभी मरीज अब ठीक हो चुके हैं.