Karnataka Police: कर्नाटक में  पुलिस ने भागने की कोशिश कर रहे लुटेरे को गोली मारी
Karnataka Police (Photo Credit: IANS, Twitter)

बेंगलुरु, 11 जुलाई: कर्नाटक पुलिस ने मंगलवार को बेंगलुरु के शेषाद्रिपुरम पुलिस थाने की सीमा में एक लुटेरे के पैर में गोली मार दी पुलिस ने लुटेरे को उस समय गोली मारी जब वह भागने का प्रयास कर रहा था लुटेरे की पहचान 26 वर्षीय यासिर के रूप में हुई है पुलिस के अनुसार, यासिर पर डकैती और लूट के सात मामले दर्ज हैं आरोपी सुल्तानपाल्या के पास भुवनेश्वरीनगर के रहने वाला है. यह भी पढ़े: Karnataka RTI Activist Murder Case: परिवार ने लगाया पुलिस पर विफलता का आरोप

रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने मंगलवार को आरोपी को सदाशिवनगर पैलेस के पास एक सुनसान जगह पर गोली मारी थी इसके बाद आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है शेषाद्रिपुरम पुलिस इंस्पेक्टर ने लुटेरे को उस समय गोली मारी, जब उसने भागने के प्रयास में पुलिस पर हमले की कोशिश की थी पुलिस के अनुसार, इस मामले में अभी और जानकारी सामने आएगी फिलहाल, आगे की जांच जारी है