भारतीय वायुसेना के हेलिकॉप्टर में आई तकनीकी खराबी, कर्नाटक के श्रीरंगपट्टनम में कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग
कर्नाटक में बुधवार को एक बड़ा हादसा होते- होते टल गया. भारतीय वायुसेना के MI-17 हेलिकॉप्टर कर्नाटक से मैसूरू लिए उड़ान भरा था. लेकिन विमान में तकनीकी खराबी आने पर उसे मांड्या जिले के श्रीरंगापटना में इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई
बैंगलुरू: कर्नाटक में बुधवार को एक बड़ा हादसा होते- होते टल गया. भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) के MI-17 हेलिकॉप्टर कर्नाटक से मैसूरू के लिए उड़ान भरा था. लेकिन विमान में तकनीकी खराबी आने पर उसे मांड्या जिले के श्रीरंगापटना (Srirangapatna) में इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई. खबरों के अनुसार विमान मैसूरू से उड़ान भरा ही था कि पायलट को मालूम पड़ा कि विमान में कुछ तकनीकी खराबी आ गई है. जिसके बाद विमान को आनन- फानन में श्रीरंगपट्टनम में इमरजेंसी लैंडिंग (Emergency landing) करवाई गई है. विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई है वायुसेना से जुड़े अधिकारियों ने खबर के बारे में पुष्टि की है.
एएनआई न्यूज एजेंसी के अनुसार वायुसेना के हेलिकॉप्टर में आई तकनीकी खराबी के बाद विमान को श्रीरंगपट्टनम के पास इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई है. जो यह विमान मैसूरू में एक एयर शो में शामिल होने के लिए जा रहा था. यह भी पढ़े: इंडिगो के विमान ने की आपात लैंडिंग, उड़ान के 15 मिनट बाद कारगो एरिया से निकलने लगा धुआं
विमान के इमरजेंसी लैंडिंग को लेकर स्थानीय पुलिस ने मीडिया को बताया कि विमान की लैंडिंग बुधवार को दोपहर के साढ़े 12 बजे हुई है. इस घटना में किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ सभी लोग सुरक्षित हैं.