बेंगलुरु: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) पर काबू पाया जा सके. भारत सरकार की तरफ से पहले 24 मार्च से 14 अप्रैल तक लॉकडाउन (lockdown) घोषित किया गया. सरकार को लगा था कि इस बीच कोरोना के मामलों में कमी आ जायेगी. लेकिन कोविड-19 के मामलों में कमी नहीं आने पर लॉकडाउन 14 अप्रैल से 3 मई फिर 17 मई तक बढ़ा दिया. इस लॉकडाउन के चलते राज्य के प्रमुख पब, बार, रेस्टोरेंट में बड़े पैमाने पर शराब के स्टॉक बचे हुए हैं. शराब के बचे हुए इन स्टॉक को बेचने को लेक कर्नाटक सरकार ने एक आदेश जारी किया गया है. सरकार के आदेश में पब, बार, रेस्टोरेंट मालिक 9 मई यानी आज से 17 मई तक इन शराबों को रिटेल दाम पर बेच सकते हैं.
सरकार की तरफ से जारी आदेश के अनुसार पिछले करीब 45 दिन से पब, बार, रेस्टोरेंट आदि चीजें बंद हैं. जो ये छूट इसलिए दी गई है क्योंकि बीयर की 6 महीने की एक्सपायरी डेट होती है. पब, होटल और क्लबों में करोड़ों रुपयों का स्टॉक बचा है. इसलिए ये आउटलेट रिटेल दुकानों की तरह ही इनकी बिक्री कर सकते हैं. इसके साथ ही उन्हें लेकिन शराब सर्व करने की इजाजत नहीं दी गई है. यदि वे लोगों को शराब सर्व करते पाए गए तो उनके लाइसेंस रद्द किए जाएंगे. यह भी पढ़े: लॉकडाउन में मिली छूट के पहले दिन कर्नाटक में बिकी रिकॉर्ड तोड़ शराब, 45 करोड़ की हुई बिक्री
Karnataka government has allowed restaurants, pubs and bars to sell liquor at retail prices from tomorrow till May 17, liquor can be sold only in takeaway form.
— ANI (@ANI) May 8, 2020
बता दें कि केंद्र सरकार ने लॉकडाउन के बीच कुछ अहम शर्तों के साथ शराब की दुकानों को खोलने को लेकर 3 मई के बाद से इजाजत दी गई है. जिसके बाद कुछ राज्यों को छोड़ दे तो अतिरक्त चार्ज के साथ शराब बेची जा रही है. ये और बात है कि लोग शराब खरीदने के दौरान जिस तरफ से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना चाहिए वेपालन नहीं कर रहे हैं.