वोट देने मतदान केंद्र पहुंची दुल्हन (Photo: ANI)
कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के लिए वोट डालने के लिए बुधवार को कर्नाटक के चिक्कमगलुरु विधानसभा क्षेत्र में मतदान केंद्र पर एक दुल्हन पहुंची. दुल्हन, अपनी शादी की ड्रेस में स्थान पर पहुंची और चिक्कमगलुरु में 165, पोलिंग बूथ नंबर 1 पर अपना वोट डाला. समाचार एजेंसी एएनआई ने ट्वीट कर बताया. बता दें कि कर्नाटक में विधानसभा की 224 सीटों के लिए इस समय मतदान चल रहा है.
देखें ट्वीट:
#KarnatakaElections | A bride casts her vote at polling booth number 165 in Chikkamagaluru. pic.twitter.com/nwmd6SzVoW
— ANI (@ANI) May 10, 2023











QuickLY